विदिशा : विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची में शनिवार 30 नवंबर से दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव शुरू हो रहा है. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. महाबोधि सोसाइटी और जिला प्रशासन द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए वियतनाम, श्रीलंका, जापान, थाईलैंड, सिंगापुर सहित कई और देशों से बौद्ध धर्म के अनुयायी पहुंच चुके हैं.
वियतनाम की टीम ने की खास प्रकार की साज-सज्जा
वियतनाम से आए 25 सदस्यीय दल ने चैतीगिरी विहार मंदिर में विशेष साज-सज्जा की है. पूरे परिसर को रंगीन रोशनी से भी सजाया गया है. ये दल अपने साथ कई तरह के आर्टिफिशियल फूल लेकर आया है. इन्हें शनिवार सुबह निकलने वाली शोभायात्रा में रखा जाएगा. महाबोधि सोसायटी के विमल उपतिस्स थैरो ने बताया "इस बार थाईलैंड, श्रीलंका, जापान, अमेरिका सहित देशभर से धर्मावलंबियों के सांची पहुंचने का सिलसिला जारी है. 72 वें बौद्ध महोत्सव में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजु, थाईलैंड से डॉ. सुपाचाई वेरापुचोंग और पंचायत, ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल होंगे."
- देऊर कोठार घाटी में जोर से बोला तो 8 मील दूर ट्रैवेल करेगी आवाज, रीवा की वादियों में 5000 साल का संसार
- विदेशी मेहमानों को रायसेन के बौद्ध स्तूप घुमाया गया, बांसुरी वादक ने दी प्रस्तुति
जिला व पुलिस प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की
आयोजन के दोनों दिन चैत्यागिरी विहार में भगवान बुद्ध के प्रधान शिष्य अरिहंत सारिपुत्र और महामोद्गलायन के पवित्र अस्थि कलश आम लोगों के दर्शन के लिए रखे जाएंगे. सांची में मेले के आयोजन को लेकर कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया "सांची मेले की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर पूरी तैयारी की गई है. मेले में देश-विदेश से आने वाले अतिथियों सहित आम लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको ध्यान में रखा गया है." एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया "सांची मेले को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी पूरे आयोजन के दौरान तैनात रहेंगे."