ETV Bharat / state

'हेलिकॉप्टर में बैठकर नवरात्र में मछली खाने पर लगा शाप, 34 साल की उम्र में व्हीलचेयर पर आ गए तेजस्वी' - Samrat Choudhary - SAMRAT CHOUDHARY

Samrat Choudhary : सम्राट चौधरी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर सनातन धर्म को चिढ़ाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी खुद को गरीब का बेटा बोलते हैं और हेलिकॉप्टर में बैठकर मछली खाते हैं. नवरात्र में मछली खाया इसलिए शाप लगा है तेजस्वी 34 साल की उम्र में ही व्हीलचेयर पर चल रहे हैं.

सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज
सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 5:13 PM IST

सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के सासाराम लोकसभा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज फुल फॉर्म में दिखे. दअरसल सम्राट चौधरी ने तिलौथ के बाबूगंज मैदान में एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सावन में गरीब का बेटा हेलिकॉप्टर में बैठकर मछली खाया, जिस कारण उसे भगवान का श्राप लगा है.

सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज: सम्राट चौधरी ने कहा कि मछली का कांटा ऐसा पेट में अटका कि 34 साल का युवक व्हीलचेयर पर आ गया. उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि जो चोर होते हैं, वह सीनाजोरी से बात करते हैं.आज भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान जैसे देश को ठंडा कर दिया है, ऐसे में यहां के भी कुछ लोगों को ठंडा करने की जरूरत है.

"अगले डेढ़ साल तक बिहार में डबल इंजन की सरकार है ऐसे में बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया या तो बिहार छोड़कर भाग जाएं नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. लालू जी का लालटेन सिर्फ अपने परिवार के लिए ही जलता है. वैसे भी अब बिहार लालटेन युग से बाहर निकल चुका है, तो लालटेन को समाप्त कर देने की जरूरत है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

सोनिया गांधी पर सम्राट हमला: उन्होंने आगे कहा कि जब तक सोनिया गांधी स्विच ऑन नहीं करती थी तब तक मनमोहन सिंह कुछ बोलते भी नहीं थे. पाकिस्तान की सेना आती थी और भारत की सेना का सिर काट कर चली जाती थी और यह लोग टुकर टुकर ताकते रह जाते थ. अब यह आज का भारत है दुनिया मे दहाड़ने वाला भारत है जिसका नेतृत्व मोदी कर रहे हैं. अब अगर पाकिस्तान की तरफ से एक चुट पुटिया बम भी फेंका जाएगा तो भारत उसका मुहतोड़ जवाब देगा.

सावन में मटन खाने को लेकर तंज: बता दें कि तिलौथू के बाबूगंज के मैदान में चुनावी रैली को सम्राट चौधरी संबोधित कर रहे थे. बिहार सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी इस दौरान मौजूद रहे. इन लोगों ने सासाराम के भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के लिए वोट मांगा. साथ ही उन्होंने सावन के महीने में नॉनवेज खाने को लेकर लालू यादव पर भी हमला किया. उन्होने कहा कि लालू यादव, राहुल गांधी को सावन में बुलाकर मटन बनाते हैं और खाते हैं. ऐसा कहीं होता है? हमलोग सावन में मटन खाते हैं?

इसे भी पढ़ें-

मछली के बाद गोलगप्पे पर तेजस्वी का मन डोला, बोले- 'भाई Just Chill' - Tejashwi Yadav

नवरात्र में तेजस्वी-सहनी ने हेलिकॉप्टर में खाई चेचरा मछली, यूजर्स भड़के, BJP बोली- 'सिजनल सनातनी' - Tejashwi Yadav eating fish

'हार के डर से सकर्स करने लगे हैं', मछली के बाद तेजस्वी और सहनी के नारंगी पार्टी पर BJP का तंज - Lok Sabha Election 2024

सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के सासाराम लोकसभा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज फुल फॉर्म में दिखे. दअरसल सम्राट चौधरी ने तिलौथ के बाबूगंज मैदान में एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सावन में गरीब का बेटा हेलिकॉप्टर में बैठकर मछली खाया, जिस कारण उसे भगवान का श्राप लगा है.

सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज: सम्राट चौधरी ने कहा कि मछली का कांटा ऐसा पेट में अटका कि 34 साल का युवक व्हीलचेयर पर आ गया. उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि जो चोर होते हैं, वह सीनाजोरी से बात करते हैं.आज भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान जैसे देश को ठंडा कर दिया है, ऐसे में यहां के भी कुछ लोगों को ठंडा करने की जरूरत है.

"अगले डेढ़ साल तक बिहार में डबल इंजन की सरकार है ऐसे में बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया या तो बिहार छोड़कर भाग जाएं नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. लालू जी का लालटेन सिर्फ अपने परिवार के लिए ही जलता है. वैसे भी अब बिहार लालटेन युग से बाहर निकल चुका है, तो लालटेन को समाप्त कर देने की जरूरत है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

सोनिया गांधी पर सम्राट हमला: उन्होंने आगे कहा कि जब तक सोनिया गांधी स्विच ऑन नहीं करती थी तब तक मनमोहन सिंह कुछ बोलते भी नहीं थे. पाकिस्तान की सेना आती थी और भारत की सेना का सिर काट कर चली जाती थी और यह लोग टुकर टुकर ताकते रह जाते थ. अब यह आज का भारत है दुनिया मे दहाड़ने वाला भारत है जिसका नेतृत्व मोदी कर रहे हैं. अब अगर पाकिस्तान की तरफ से एक चुट पुटिया बम भी फेंका जाएगा तो भारत उसका मुहतोड़ जवाब देगा.

सावन में मटन खाने को लेकर तंज: बता दें कि तिलौथू के बाबूगंज के मैदान में चुनावी रैली को सम्राट चौधरी संबोधित कर रहे थे. बिहार सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी इस दौरान मौजूद रहे. इन लोगों ने सासाराम के भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के लिए वोट मांगा. साथ ही उन्होंने सावन के महीने में नॉनवेज खाने को लेकर लालू यादव पर भी हमला किया. उन्होने कहा कि लालू यादव, राहुल गांधी को सावन में बुलाकर मटन बनाते हैं और खाते हैं. ऐसा कहीं होता है? हमलोग सावन में मटन खाते हैं?

इसे भी पढ़ें-

मछली के बाद गोलगप्पे पर तेजस्वी का मन डोला, बोले- 'भाई Just Chill' - Tejashwi Yadav

नवरात्र में तेजस्वी-सहनी ने हेलिकॉप्टर में खाई चेचरा मछली, यूजर्स भड़के, BJP बोली- 'सिजनल सनातनी' - Tejashwi Yadav eating fish

'हार के डर से सकर्स करने लगे हैं', मछली के बाद तेजस्वी और सहनी के नारंगी पार्टी पर BJP का तंज - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.