ETV Bharat / state

सम्राट चौधरी ने क्यों कहा कि तेजस्वी को युवाओं की चिंता नहीं? '2025 से पहले BJP देगी 10 लाख सरकारी नौकरियां' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Samrat Choudhary: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर रोजगार और सरकारी नौकरी के मुद्दे पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को किसी युवाओं को चिंता नहीं है. तेजस्वी यादव ने कितना रोजगार दिया है ये सब जानते हैं. 2025 से पहले बीजेपी युवाओं को रोजगार देगी. पढ़ें पूरी खबर.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 5:11 PM IST

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं, अब सिर्फ दो चरण ही बाकी बचे हैं. लेकिन नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू के लाल तेजस्वी यादव को नौकरी और रोजगार को लेकर दिये गये बयान पर घेरा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कभी किसी भी युवाओं की चिंता नहीं की है. ये कभी भी युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं दिये. जो भी नौकरी दी गई है वह सीएम नीतीश कुमार ने दिया है.

10 लाख नौकरी का टारगेट पूरा करेगी बीजेपी: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने सरकार 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के अपने वादे को पूरा करेगी. इस टारगेट को हासिल करने की समय-सीमा बताते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह लक्ष्य 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हासिल कर लिया जाएगा. बिहार की सरकार लाखों युवाओं को रोजगार देगी और जो आवेदन निकलेगा उसे तेजस्वी यादव के घर पर भी हमलोग आवेदन को भिजवाएंगे.

तेजस्वी यादव नहीं करते युवाओं की चिंता: सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग कभी युवाओं, किसानों और गरीबों की चिंता नहीं की. आज चुनावी सभा में जाकर कुछ से कुछ बोलते हैं. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र में बैठे हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार युवाओं के रोजगार की चिंता की है. निश्चित तौर पर यह बात बिहार और देश की जनता जानती है. इसीलिए बिहार की जनता कभी भी तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान पर विश्वास नहीं कर सकती है. जनता पूरी तरह से एनडीए गठबंधन के साथ है.

"बिहार सरकार सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए गए 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के वादे पर खरी उतरेगी. बिहार की सरकार लाखों युवाओं को रोजगार देगी और जो आवेदन निकलेगा उसे तेजस्वी यादव के घर पर भी हमलोग आवेदन को भिजवाएंगे."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

तेजस्वी यादव के बयान पर सियासत: बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव लगातार युवाओं के रोजगार और सरकारी नौकरी की बात करते हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बीजेपी के कोई भी बड़े नेता रोजगार के मुद्दे पर जवाब दे देंगे. सरकारी नौकरी के मुद्दे पर जवाब दे देंगे या युवाओं को रोजगार देना शुरू कर देंगे उस दिन वह राजनीति से इस्तीफा दे देंगे. इसको लेकर बिहार में सियासत भी खूब हो रही है.

ये भी पढ़ें

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं, अब सिर्फ दो चरण ही बाकी बचे हैं. लेकिन नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू के लाल तेजस्वी यादव को नौकरी और रोजगार को लेकर दिये गये बयान पर घेरा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कभी किसी भी युवाओं की चिंता नहीं की है. ये कभी भी युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं दिये. जो भी नौकरी दी गई है वह सीएम नीतीश कुमार ने दिया है.

10 लाख नौकरी का टारगेट पूरा करेगी बीजेपी: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने सरकार 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के अपने वादे को पूरा करेगी. इस टारगेट को हासिल करने की समय-सीमा बताते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह लक्ष्य 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हासिल कर लिया जाएगा. बिहार की सरकार लाखों युवाओं को रोजगार देगी और जो आवेदन निकलेगा उसे तेजस्वी यादव के घर पर भी हमलोग आवेदन को भिजवाएंगे.

तेजस्वी यादव नहीं करते युवाओं की चिंता: सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग कभी युवाओं, किसानों और गरीबों की चिंता नहीं की. आज चुनावी सभा में जाकर कुछ से कुछ बोलते हैं. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र में बैठे हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार युवाओं के रोजगार की चिंता की है. निश्चित तौर पर यह बात बिहार और देश की जनता जानती है. इसीलिए बिहार की जनता कभी भी तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान पर विश्वास नहीं कर सकती है. जनता पूरी तरह से एनडीए गठबंधन के साथ है.

"बिहार सरकार सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए गए 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के वादे पर खरी उतरेगी. बिहार की सरकार लाखों युवाओं को रोजगार देगी और जो आवेदन निकलेगा उसे तेजस्वी यादव के घर पर भी हमलोग आवेदन को भिजवाएंगे."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

तेजस्वी यादव के बयान पर सियासत: बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव लगातार युवाओं के रोजगार और सरकारी नौकरी की बात करते हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बीजेपी के कोई भी बड़े नेता रोजगार के मुद्दे पर जवाब दे देंगे. सरकारी नौकरी के मुद्दे पर जवाब दे देंगे या युवाओं को रोजगार देना शुरू कर देंगे उस दिन वह राजनीति से इस्तीफा दे देंगे. इसको लेकर बिहार में सियासत भी खूब हो रही है.

ये भी पढ़ें

'लालू यादव का आरक्षण प्रेम सिर्फ खुद के परिवार के लिए है', आरा में सम्राट चौधरी ने साधा निशाना - Samrat Chaudhary On Lalu Yadav

'बिहार में मोदी और नीतीश ने स्थापित किया सुशासन तो सिंगापुर से चुनाव लड़ने आ गई लालू की बेटी', गोपालगंज में बोले सम्राट चौधरी - Lok Sabha Election 2024

'भीड़ बता रही PM किसे बनाना है', छपरा में बोले सम्राट चौधरी - SAMRAT CHAUDHARY IN CHAPRA

'नौकरी दी नीतीश कुमार ने और वोट मांग रहे तेजस्वी, बिहार इनके भ्रम में नहीं फंसने वाला' - Samrat Choudhary

'लालू जी का खाता पिछली बार भी नहीं खुला था, इस बार भी नहीं खुलेगा'- शिवहर में बोले, सम्राट चौधरी - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.