पटनाः बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर हमला बोला है. पत्नी-बेटी और बेटा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने क्रिकेट में पानी ढोने वाले बेटा को डिप्टी सीएम बना दिए. एक बेटी लोकसभा चुनाव हार गई तो उसे सीधा राज्यसभा भेज दिया और एक बेटी सीधा सिंगापुर से चुनाव लड़ने आ गई है.
लालू परिवार पर निशानाः उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव ने आरक्षण का लाभ उठाकर अपनी पत्नी को सीएम बनाया और अब अपने बाल बच्चों को सत्ता में ला रहे हैं. पार्टी के जो काम करने वाले कार्यकर्ता है वह मुंह देखते रहते हैं. सम्राट चौधरी पूरे तरीके से लालू परिवार को निशाने पर लिया.
"आरक्षण के नाम पर पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया और फिर बेटे को डिप्टी सीएम बनाया. तेजस्वी यादव क्रिकेट नहीं खेलते थे बल्कि स्टेडियम में पानी ढोने का काम करते थे. कोई बता दे कि कहां-कहां क्रिकेट खेला है. अब सीधे सिंगापुर से एक बेटी आ गई है और लालू यादव चुनाव लड़ा रहे हैं. मीसा भारती चुनाव हार गई तो उसे राज्यसभा भेज दिया गया." -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
मिलन समारोह का आयोजनः पटना में भाजपा प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. दरभंगा के बहादुरपुर के राजद के पूर्व प्रत्याशी सह पूर्व विधायक रामानन्द राम अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सम्राट चौधरी ने सभी लोगों का भाजपा में स्वागत किया. इसी समारोह में उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री मोदी दुनिया छाएः मिलन समारोह में सम्राट चौधरी ने कहा कि आज भारत आगे बढ़ रहा है. 2014 के पहले और आज के भारत मे साफ अंतर समझ में आता है. आज देश दुनिया में मान-सम्मान बढ़ा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले के पीएम जो रिमोट से चलते थे वह कहीं दिखते नहीं थे बल्कि अब प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में दिख रहे हैं.