ETV Bharat / state

सम्राट चौधरी ने जीतन राम मांंझी से उनके आवास पर की मुलाकात, बोले-'एनडीए में सब ठीक है' - Bihar NDA Seat Sharing

lok sabha election 2024 को लेकर बिहार में छोटे छोटे दलों की भूमिका बढ़ गयी है. इनमें लोजपा (रा), रालोजपा, रालोमो, हम और वीआईपी शामिल हैं. इन छोटे-छोटे दलों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों की नजर है. इन नेताओं के नाराज होने की भी खबर आ रही है. ऐसे में भाजपा के बड़े नेता इन नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की. पढ़ें, विस्तार से.

सम्राट
सम्राट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 3:35 PM IST

सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री.

पटना: बिहार में एनडीए खेमे में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा है. इस बीच चर्चा है कि मंत्रिमंडल का भी विस्तार होना है. इन दोनों ही मुद्दों को लेकर सियासत तेज हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है. लेकिन, बिहार में अभी तक एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है. बीजेपी सबको साथ लेकर चलने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज 14 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.


आधे घंटे हुई मुलाकातः बताया जाता है कि सम्राट चौधरी और जीतन राम मांझी के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. आधे घंटे की मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में एनडीए 40 की 40 सीट पर कैसे जीत हासिल करे इसी की भूमिका बनाई जा रही है. मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष अधिकार है. एनडीए के घटक दलों के नेताओं में नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मांझी जी का काफी सहयोग रहा है. उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी के सवाल पर सम्राट चौधरी बिना कुछ बोले हुए निकल गए.

"बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. कहीं से कोई दिक्कत नहीं है. बहुत जल्द सब कुछ साफ हो जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष अधिकार है."- सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री

गया सीट पर है मांझी की नजरः सम्राट चौधरी और जीतन राम मांझी की इस मुलाकात से पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने नौ मार्च शनिवार को जीतन राम मांझी के पुत्र सह बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन से उनके आवास पर मुलाकात की थी. चर्चा थी कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात हुई थी. हालांकि संतोष सुमन ने इससे इंकार किया था. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पहले भी उनके यहां आते रहे हैं. आपसी बातचीत हुई है. बता दें कि एनडीए में सीट को लेकर घमासान मचा है. जीतन राम मांझी चाहते हैं कि लोकसभा में भी उन्हें भी हिस्सेदारी मिले. वह आरक्षित लोकसभा क्षेत्र गया से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री.

पटना: बिहार में एनडीए खेमे में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा है. इस बीच चर्चा है कि मंत्रिमंडल का भी विस्तार होना है. इन दोनों ही मुद्दों को लेकर सियासत तेज हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है. लेकिन, बिहार में अभी तक एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है. बीजेपी सबको साथ लेकर चलने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज 14 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.


आधे घंटे हुई मुलाकातः बताया जाता है कि सम्राट चौधरी और जीतन राम मांझी के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. आधे घंटे की मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में एनडीए 40 की 40 सीट पर कैसे जीत हासिल करे इसी की भूमिका बनाई जा रही है. मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष अधिकार है. एनडीए के घटक दलों के नेताओं में नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मांझी जी का काफी सहयोग रहा है. उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी के सवाल पर सम्राट चौधरी बिना कुछ बोले हुए निकल गए.

"बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. कहीं से कोई दिक्कत नहीं है. बहुत जल्द सब कुछ साफ हो जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष अधिकार है."- सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री

गया सीट पर है मांझी की नजरः सम्राट चौधरी और जीतन राम मांझी की इस मुलाकात से पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने नौ मार्च शनिवार को जीतन राम मांझी के पुत्र सह बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन से उनके आवास पर मुलाकात की थी. चर्चा थी कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात हुई थी. हालांकि संतोष सुमन ने इससे इंकार किया था. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पहले भी उनके यहां आते रहे हैं. आपसी बातचीत हुई है. बता दें कि एनडीए में सीट को लेकर घमासान मचा है. जीतन राम मांझी चाहते हैं कि लोकसभा में भी उन्हें भी हिस्सेदारी मिले. वह आरक्षित लोकसभा क्षेत्र गया से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ेंः नित्यानंद राय ने संतोष सुमन से उनके आवास पर की मुलाकात, केंद्रीय मंत्री ने कहा- 'हमलोग सब साथ हैं'

इसे भी पढ़ेंः 'NDA में ऑल इज वेल', उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जल्द हो जाएगी सीट शेयरिंग

इसे भी पढ़ेंः 'एनडीए में सीट शेयरिंग पर हो चुकी है चर्चा', चिराग पासवान ने नाराजगी पर कही ये बात

इसे भी पढ़ेंः 'कहीं नहीं जाएंगे चिराग, मांझी और कुशवाहा भी NDA के साथ', BJP सांसद का बड़ा दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.