पटना: बिहार के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अंतिम चरण के मतदान के चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद आज 30 मई को एनडीए के सभी कार्यकर्ताओ को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि छपरा में एक अप्रिय घटना हुई और पूरे देश मे शांतिपूर्ण चुनाव हुआ. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आखिरी चरण में भी शांतिपूर्ण मतदान होगा. उन्होंने कहा कि देश ने जिस तरह का मूड दिखाया है, उससे पता चलता है पीएम मोदी पर लोगों का भरोसा कायम है.
"बिहार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 से पहले अपराध मुक्त, माफिया मुक्त बनाना है. 2025 से पहले 10 लाख नौकरी दी जाएगी, लालू जी ने बिहार को लूटा है. बिहार में गुंडा राज स्थापित किया है. मोदी जी ने गरीबों का घर बनाया. गांव-गांव तक बिजली पहुंचाई और खाने के लिए अनाज दिया."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
जनता बहकावे में आने वाली नहींः सम्राट चौधरी ने तेजस्वी द्वारा उठाये जा रहे रोजगार के मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काल में प्राइवेट सेक्टर में करोड़ों लोगों को रोजगार मिला है. इसका पता ईपीएफओ से चल जाएगा. पहले कितने लोगों का प्रोविडेंट फंड कटता था और अब कितने लोगों का प्रोविडेंट फंड कट रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को इन सब चीजों का नॉलेज नहीं है तो कुछ से कुछ बोल रहे हैं. बिहार की जनता जानती है और बिहार की जनता इनके बहकावे में आने वाला नहीं है.
कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं कियाः महागठबंधन के जीत के दावे पर सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है उसको लेकर जनता नरेंद्र मोदी का साथ दे रही है. पूरे देश में 400 से ज्यादा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत हो रही है. मोदी सरकार ने कोरोना में फ्री में अनाज दिया. कोरोना के टीके मुफ्त में लगाए गए. आयुष्मान योजना चलाकर फ्री में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब थी तो गरीबों के लिए कुछ नहीं किया गया था.
तेजस्वी को संविधान के बारे में पता नहीं: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में असहज स्थिति वाले तेजस्वी यादव के बयान पर भी सम्राट चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्या कह रहे हैं चुनावी सभा में उसको सुनिए. तेजस्वी यादव लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता कभी भी भ्रम की स्थिति में नहीं रहना चाहती है. संविधान बदले के महागठबंधन के बयान पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को संविधान के बारे में कुछ पता ही नहीं है.