ETV Bharat / state

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की बढ़ी मुश्किलें, डॉक्टर की मौत मामले में मिले सबूत

Sambhal Violence: एक्सीडेंट में डॉक्टर की मौत मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ सबूत मिले है.

ETV Bharat
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (photo credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 9 hours ago

संभल: जिले में हुई हिंसा को लेकर जहां सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं अब एक्सीडेंट के एक अन्य मामले में उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है. लगभग 6 माह पहले एक्सीडेंट में डॉक्टर की मौत मामले में सपा सांसद के खिलाफ जांच शुरू की गई है. आरोप है कि डॉक्टर की मौत जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से हुई थी, उसे खुद सपा सांसद ड्राइव कर रहे थे. हालांकि पुलिस अब इन आरोपों की जांच कर रही है.

बता दें, कि इसी साल 24 जून को नखासा थाना इलाके के दिल्ली हसनपुर मार्ग स्थित देहपा गांव के पास अलीपुर गांव निवासी 30 वर्षीय डॉ. गौरव की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस मामले में आरोप लगा था कि संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क गाड़ी में मौजूद थे. उनकी गाड़ी से गौरव की मौत हुई थी. हालांकि तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया था. लेकिन, अब फिर इस मामले में नया मोड़ आया है.

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने दी जानकारी (photo credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- संभल हिंसा: न्यायिक जांच कमेटी ने हिंसाग्रस्त इलाकों का लिया जायजा, शाही जामा मस्जिद भी गई, परिजनों से मिले सपा विधायक

डॉ. गौरव के पिता समरपाल ने डीएम और एसपी को शिकायत कर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि शिकायतकर्ता के उनको बताया कि जिस गाड़ी से गौरव की हादसे में मौत हुई थी. उस गाड़ी को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क खुद चला रहे थे. उस गाड़ी में उनकी बहन भी मौजूद थीं.

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि समर पाल ने अपील की है कि उनकी चार्जशीट को गलत धारा में दाखिल कर कोर्ट में भेज दी गई है. उन्होंने इसमें पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं. एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच ASP उत्तरी श्रीश चंद्र को सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें-संभल में हिंसा के बाद अब बुलडोजर कार्रवाई; प्रशासन ने 12 अवैध दुकानों को तोड़ा

संभल: जिले में हुई हिंसा को लेकर जहां सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं अब एक्सीडेंट के एक अन्य मामले में उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है. लगभग 6 माह पहले एक्सीडेंट में डॉक्टर की मौत मामले में सपा सांसद के खिलाफ जांच शुरू की गई है. आरोप है कि डॉक्टर की मौत जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से हुई थी, उसे खुद सपा सांसद ड्राइव कर रहे थे. हालांकि पुलिस अब इन आरोपों की जांच कर रही है.

बता दें, कि इसी साल 24 जून को नखासा थाना इलाके के दिल्ली हसनपुर मार्ग स्थित देहपा गांव के पास अलीपुर गांव निवासी 30 वर्षीय डॉ. गौरव की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस मामले में आरोप लगा था कि संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क गाड़ी में मौजूद थे. उनकी गाड़ी से गौरव की मौत हुई थी. हालांकि तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया था. लेकिन, अब फिर इस मामले में नया मोड़ आया है.

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने दी जानकारी (photo credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- संभल हिंसा: न्यायिक जांच कमेटी ने हिंसाग्रस्त इलाकों का लिया जायजा, शाही जामा मस्जिद भी गई, परिजनों से मिले सपा विधायक

डॉ. गौरव के पिता समरपाल ने डीएम और एसपी को शिकायत कर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि शिकायतकर्ता के उनको बताया कि जिस गाड़ी से गौरव की हादसे में मौत हुई थी. उस गाड़ी को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क खुद चला रहे थे. उस गाड़ी में उनकी बहन भी मौजूद थीं.

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि समर पाल ने अपील की है कि उनकी चार्जशीट को गलत धारा में दाखिल कर कोर्ट में भेज दी गई है. उन्होंने इसमें पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं. एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच ASP उत्तरी श्रीश चंद्र को सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें-संभल में हिंसा के बाद अब बुलडोजर कार्रवाई; प्रशासन ने 12 अवैध दुकानों को तोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.