संभल: यूपी के संभल जनपद में 24 नवंबर को हुई हिंसा में पुलिस ने एक और दंगाई को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. गिरफ्तार दंगाई पर पुलिस की पिस्टल की मैगजीन लूटने का आरोप है. उपद्रवी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दंगाई को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है.
बता दें कि संभल में 24 नवंबर को संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. संभल में भड़की हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही हिंसा में 29 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. इस मामले में पुलिस ने 40 दंगाइयों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
हालांकि, दंगे के दौरान एक उपद्रवी नखासा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर फैसल शाह की सरकारी पिस्टल की मैगजीन को लूटकर फरार हो गया था. मगर, अब पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके दीपा सराय निवासी आरोपी दंगाई आकिब पुत्र मारूफ को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की मैगजीन लूटने वाले आरोपी दंगाई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. वहीं उन्होंने बताया कि फरार दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी दंगाइयों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः यूट्यूबर ने फेमस होने के लिए CO को हड़काया; सीएम योगी-DGP का दिया हवाला, सुनें ऑडियो