संभल : संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके में इलेक्ट्रिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयंकर अग्निकांड का रूप ले लिया. इसके चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. भीषण अग्निकांड से करीब 15 लाख रुपये के सामान के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
सदर कोतवाली इलाके के मुरादाबाद मार्ग पर एसडीएम कार्यालय के निकट गर्ग सेल्स के नाम से इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है. जिसका संचालन गौरव गर्ग करते हैं. इस दो मंजिला दुकान में गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे अचानक आग लग गई. दुकान की दूसरी मंजिल से आग की भयंकर लपटें देख गुजर रहे लोगों ने शोर मचा दिया. शोर शराबा सुनकर दुकान मालिक गौरव गर्ग सहित तमाम लोग आग की लपटों को उठता देख जान बचाते हुए दुकान से बाहर की तरफ भागे. इस दौरान दुकान से आग की भयंकर लपटें आसमान को छूने लगीं. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई लोगों ने किसी तरह से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास असफल साबित रहे. इस बीच किसी ने दमकल विभाग को सूचना कर दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अग्निशमन अधिकारी बाबू राम ने बताया कि भीषण अग्निकांड की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे. उनकी टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई. अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दुकान में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया है. दुकान मालिक गौरव गर्ग के अनुसार दुकान में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी. दुकान में आरओ का सामान तथा स्पेयर पार्ट्स रखे थे जो जलकर खाक हो गए हैं. गौरव के मुताबिक अग्निकांड में करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें : करवा चौथ पर पत्नी से झगड़े के बाद पति ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत नाजुक