ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश, राहुल के लिए कही ऐसी बात, किसान आंदोलन को बताया राजनीतिक - Sambhal News

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Minister Dharampal Singh) ने मंगलवार को संभल में भाजपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं पर जमकर निशाना साधा.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 8:20 PM IST

जानिए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव, राहुल गांधी के लिए क्या कहा.

संभल : कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भगवान शिव के साथ नहीं हैं, बल्कि अराजकता के साथ हैं. राहुल गांधी को लेकर कहा कि वह जहां-जहां भारत जोड़ो यात्रा लेकर जा रहे हैं, वहां-वहां इंडिया गठबंधन समाप्त हो रहा है. इसके अलावा किसान आंदोलन को राजनीतिक आंदोलन करार दिया. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह संभल जिले के प्रभारी मंत्री हैं. मंगलवार को वह संभल सदर में भाजपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे थे.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि भाजपा संभल जिले के प्रत्येक बूथ पर 60 फीसदी वोट हासिल करेगी और रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. उन्होने कहा कि आज पूरा उत्तर प्रदेश राममय है. उत्तर प्रदेश में विकास और सुरक्षा अव्वल नंबर पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जगतगुरु की श्रेणी में आ गया है. प्रधानमंत्री का सपना है कि उत्तर प्रदेश सपनों का प्रदेश बने. इसलिए योगी आदित्यनाथ अच्छा काम कर रहे हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीजेपी में शामिल होने पर हर्ष जताया. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं से अधिक संख्या में उन्हें सुनने की अपील करते हुए संभल लोकसभा सीट अधिक मतों से जिताने का आह्वान किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भगवान राम की शरण में जाने के सवाल पर कहा कि कुछ समय के बाद सभी राममय हो जाएंगे और जो भगवान राम का विरोध करेंगे उन्हें जनता नकार देगी. दिल्ली में किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. किसानों की सारी समस्याएं दूर हो गई हैं. भाजपा भगवान राम के साथ और समाजवादी पार्टी भगवान शिवजी के साथ है के सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव न राम के साथ हैं और न ही भगवान शिव के साथ, वह अराजकता के साथ हैं. उनकी इस अराजकता को उत्तर प्रदेश की जनता पूरी तरह से नकार देगी और उन्हें चुनाव में करारी शिकस्त देगी. 16 फरवरी को यूपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी जहां-जहां जाएंगे इंडिया गठबंधन वहां समाप्त हो रहा है. सभी लोग बीजेपी के साथ आ रहे हैं. जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर कहा कि उनका फैसला अच्छा है.

यह भी पढ़ें : मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- भाजपा बिरादरी आधारित राजनीति नहीं करती, देश में सिर्फ चार ही जातियां

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- रामायण और महाभारत पर बयान देने वाले मुस्लिम वोट हासिल करना चाहते हैं

जानिए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव, राहुल गांधी के लिए क्या कहा.

संभल : कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भगवान शिव के साथ नहीं हैं, बल्कि अराजकता के साथ हैं. राहुल गांधी को लेकर कहा कि वह जहां-जहां भारत जोड़ो यात्रा लेकर जा रहे हैं, वहां-वहां इंडिया गठबंधन समाप्त हो रहा है. इसके अलावा किसान आंदोलन को राजनीतिक आंदोलन करार दिया. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह संभल जिले के प्रभारी मंत्री हैं. मंगलवार को वह संभल सदर में भाजपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे थे.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि भाजपा संभल जिले के प्रत्येक बूथ पर 60 फीसदी वोट हासिल करेगी और रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. उन्होने कहा कि आज पूरा उत्तर प्रदेश राममय है. उत्तर प्रदेश में विकास और सुरक्षा अव्वल नंबर पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जगतगुरु की श्रेणी में आ गया है. प्रधानमंत्री का सपना है कि उत्तर प्रदेश सपनों का प्रदेश बने. इसलिए योगी आदित्यनाथ अच्छा काम कर रहे हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीजेपी में शामिल होने पर हर्ष जताया. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं से अधिक संख्या में उन्हें सुनने की अपील करते हुए संभल लोकसभा सीट अधिक मतों से जिताने का आह्वान किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भगवान राम की शरण में जाने के सवाल पर कहा कि कुछ समय के बाद सभी राममय हो जाएंगे और जो भगवान राम का विरोध करेंगे उन्हें जनता नकार देगी. दिल्ली में किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. किसानों की सारी समस्याएं दूर हो गई हैं. भाजपा भगवान राम के साथ और समाजवादी पार्टी भगवान शिवजी के साथ है के सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव न राम के साथ हैं और न ही भगवान शिव के साथ, वह अराजकता के साथ हैं. उनकी इस अराजकता को उत्तर प्रदेश की जनता पूरी तरह से नकार देगी और उन्हें चुनाव में करारी शिकस्त देगी. 16 फरवरी को यूपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी जहां-जहां जाएंगे इंडिया गठबंधन वहां समाप्त हो रहा है. सभी लोग बीजेपी के साथ आ रहे हैं. जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर कहा कि उनका फैसला अच्छा है.

यह भी पढ़ें : मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- भाजपा बिरादरी आधारित राजनीति नहीं करती, देश में सिर्फ चार ही जातियां

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- रामायण और महाभारत पर बयान देने वाले मुस्लिम वोट हासिल करना चाहते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.