संभल: यूपी के संभल में शनिवार को भी ASI की टीम ने धार्मिक स्थलों का सर्वे किया. टीम ने यहां प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर के अलावा एक अन्य कूप का भी सर्वे किया. सर्वे करने के बाद टीम यहां से रवाना हो गई. हालांकि, सर्वे की क्या-क्या फाइंडिंग्स रहीं, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं हो सकी है.
बता दें कि भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर का सर्वे किया था. इसके अलावा पांच अन्य तीर्थ स्थलों का भी सर्वे करने के बाद ASI ने 19 कूपों का सर्वे भी किया था. करीब 10 घंटे टीम ने यहां सर्वे किया था.
भारतीय पुरातत्व विभाग का यह सर्वे पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था. प्रशासन ने इस सर्वे को सुरक्षा की दृष्टि से बेहद गोपनीय रखा और मीडिया को भी दूर रखा था. लेकिन, शनिवार सुबह एक बार फिर ASI की टीम ने सदर SDM डॉ. वंदना मिश्रा के साथ शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर का सर्वे किया. इसके अलावा मंदिर परिसर में ही स्थित कृष कूप का भी सर्वे किया.
टीम ने यहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की. यहां लगभग 15 मिनट तक टीम रही. सर्वे करने के बाद टीम यहां से रवाना हो गई. एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि टीम ने आज कल्कि विष्णु मंदिर और एक कूप का सर्वे किया है. फिलहाल टीम यहां से रवाना हो गई है.
ये भी पढ़ेंः गजब! जिनके पास बिजली चोरी रोकने का जिम्मा, उन्हीं के यहां मिली कटिया; ये है सपा सांसद जियार्उरहमान बर्क की कहानी