लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने आगामी उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 19 प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम सबसे ऊपर है. उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव को देखते हुए पार्टी ने विशेष रणनीति बनाई है और अनुभवी सांसदों, विधायकों को भी इस सूची में जगह दी है.
स्टार प्रचारकों की इस सूची में 9 सांसदों और 5 विधायकों को शामिल किया गया है. इसके अलावा दो प्रमुख मुस्लिम नेताओं आजम खान और कमाल अख्तर को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं, जबकि कमाल अख्तर मुरादाबाद से विधायक हैं. सूची में मुलायम सिंह यादव के परिवार से 4 लोग शामिल हैं, जिसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव नौ विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे.
माना जा रहा था कि कुंदरकी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और संभल से सांसद जियाउर रहमान बर्क को भी स्टार प्रचारक के सूची में रखा जाएगा लेकिन बर्क को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. समाजवादी पार्टी ने इस सूची के जरिए विभिन्न समुदायों को साधने की कोशिश की है और ये स्टार प्रचारक पार्टी के लिए मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेंगे.
यूपी की वे 9 विधानसभा सीटें, जिन पर होने हैं उपचुनाव: फूलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रवीण पटेल विधायक थे. लेकिन, लोकसभा चुनाव में वे फूलपुर से ही सांसद निर्वाचित हो गए. इसी तरह अलीगढ़ की खैर सीट पर भाजपा के अनूप प्रधान वाल्मीकि विधायक थे. लेकिन, अब वे हाथरस लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हो चुके हैं. गाजियाबाद से भाजपा विधायक डॉ. अतुल गर्ग भी सांसद निर्वाचित हो गए हैं. इसी तरह निषाद पार्टी के मझवां से विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद भी भाजपा के टिकट से भदोही लोकसभा सीट जीते हैं. रालोद के मीरापुर के विधायक चंदन चौहान बिजनौर से सांसद बन गए हैं.
इसी प्रकार समाजवादी पार्टी में करहल के विधायक व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद बने हैं. अंबेडकरनगर की कटेहरी से सपा विधायक लालजी वर्मा भी सांसद निर्वाचित हुए हैं. कुंदरकी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने संभल से लोकसभा चुनाव जीता है. इसके चलते इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. अयोध्या की मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. लेकिन, इस सीट पर उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.