लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सुल्तानपुर के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह को समाजवादी पार्टी में शामिल कराया. लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में सुल्तानपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. ऐसे में तमाम समीकरणों को दुरुस्त करने में जुटे अखिलेश यादव का यह पैंतरा सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. चंद्रभद्र सिंह के सपा में शामिल होने से साइकिल की रफ्तार तेज होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर मंगलवार शाम अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान सुल्तानपुर के पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू ने समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. चन्द्रभद्र सिंह इसौली से विधायक रह चुके हैं. इनके पिता इन्द्रभद्र सिंह भी विधायक रहे हैं. चंद्रभद्र सिंह सोनू 2019 में सुल्तानपुर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. सपा ने कहा है कि चन्द्रभद्र सिंह सोनू के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. एक तरफ इंडिया गठबंधन में संविधान बचाने वाले लोग हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा है जो संविधान बदलना चाहती है. संविधान से सभी को वोट डालने का अधिकार मिला है. संविधान हम सब की संजीवनी है. मैं बहुजन समाज के लोगों से अपील करता हूं कि बाबा साहेब का संविधान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट दें. भाजपा हटेगी तभी संविधान बचेगा, लोकतंत्र बचेगा, आरक्षण बचेगा, जनता के अधिकार बचेंगे. भाजपा बाबा साहब के संविधान के पीछे पड़ी है. भाजपा ने किसानों, नौजवानों से झूठ बोला, धोखा दिया है. बहरहाल जनता भाजपा की साजिश को समझ चुकी है. देश के 140 करोड़ देशवासी इस बार भाजपा को 140 सीट के लिए तरसा देंगे.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन पर अखिलेश का फोकस, जानिए क्या बन रहे समीकरण