सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा- भगवान को सिर्फ तीन मंदिरों तक सीमित करना चाहते हैं सीएम योगी - Samajwadi Party
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव गुरुवार को फिरोजाबाद में थे. यहां उन्होंने कहा कि सीएम योगी भगवान को सिर्फ तीन मंदिरों तक सीमित करना चाहते हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 8, 2024, 7:12 PM IST
|Updated : Feb 8, 2024, 7:33 PM IST
फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव ने INDIA गठबंधन में मची भगदड़ पर कहा है कि कोई कहां जा रहा है, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. चुनाव ( Loksabha Elections 2024) के दौरान ऐसा होता है. जिसका जैसा चरित्र होता है, वह वैसा ही काम करता है. जो दूसरी जगह जाता है, वह लौटकर आ भी सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तीन स्थान मांगने पर उन्होंने कहा कि वह भगवान राम, कृष्ण और शिव को सिर्फ मंदिरों तक ही सीमित करना चाहते है, जबकि भगवान तो कण-कण में बसे हैं.
सपा प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव गुरुवार को फिरोजाबाद में थे. वह शिकोहाबाद में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वह बीजेपी सरकार की जो असफलताएं है, उन्हें जनता के बीच तक पहुंचाएं. सपा की नीतियों को भी जन-जन तक पहुंचाने में जुटें. लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखें. कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद वह मीडिया से भी रूबरू हुए. जब उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव के पहले ही INDIA गठबंधन में भगदड़ मच गयी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी INDIA गठबंधन से अलग हो गए है.
इस सवाल के जबाब में सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि जिसका जैसा चरित्र होता है, वह वैसा ही करता है. जो व्यक्ति किसी दूसरे दल में जा सकता है, वह लौटकर भी आ सकता है. वैसे भी किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. जनता सब जानती है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के मामले पर उन्होंने कहा कि जब तक कोई बात सामने न आये, तब तक कुछ भी कहना सम्भव नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पीडीए को परिवार का गठबंधन बताने पर उन्होंने कहा कि हर आदमी अपनी समझ से बात करता है. मुख्यमंत्री को जो समझ है, उसी के हिसाब से वह बात कर रहे हैं. पांडवों की तरह सिर्फ तीन स्थान काशी, मथुरा और अयोध्या मांगने पर उन्होंने कहा कि भगवान कण-कण में विराजमान है. उन्हें सिर्फ एक मंदिर तक सीमित नहीं रखना चाहिये.
ये भी पढ़ें- पीलीभीत में ज्ञानवापी मस्जिद बचाने के लिए पोस्टर लगे, हरकत में आयी पुलिस