रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी पार्टी ने कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. लेकिन, कई नामों को लेकर चर्चाएं तेज हैं. इन्हीं नामों में एक नाम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव का भी शामिल है. इस सबके बीच सपा की रामपुर ईकाई में विद्रोह शुरू हो गया है.
रामपुर लोकसभा सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख कल यानी 27 मार्च है. अभी तक पार्टी ने कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इस बीच सपा की जिला ईकाई में विद्रोह शुरू हो गया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय सागर ने लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार कर दिया है.
जबकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी का कहना है कि रामपुर में प्रत्याशी कौन होगा, इसका फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही करेंगे. रामपुर में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार जैसी कोई बात नहीं है. सारे फैसले राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्तर पर किया जाएगा.
रामपुर में जिन नामों की चर्चाएं आई हैं उनमें सबसे पहले एकता कौशिक का आया था. फिर रुचि वीरा के नाम की चर्चा रही. इसके बाद अखिलेश यादव के खुद यहां से चुनाव लड़ने की बात उठी. उसी दौरान ये बात भी सामने आई कि अखिलेश यादव अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को यहां से उतार सकती है.
नामांकन की अंतिम तारीख से एक दिन पहले तक जब पार्टी ने किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं कि तो सपा की जिला ईकाई में विद्रोह शुरू हो गया. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय सागर ने मंगलवार को बाकायदा प्रेस वार्ता करके लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया.
उन्होंने कहा कि आजम खान के आदेश पर हम लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. हम लोकसभा चुनाव में नहीं जाएंगे. जानकारो की मानें तो यह चुनाव का बहिष्कार कहीं ना कहीं अखिलेश यादव पर दबाव बनाने के लिए बनाया गया है ताकि अखिलेश यादव रामपुर आएं और रामपुर से चुनाव लड़ें.
कल नामांकन का दिन आखिरी दिन है कल सारी तस्वीर साफ हो जाएगी कि समाजवादी पार्टी वाक़ई में इस लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रही है या सिर्फ यह एक दबाव बनाने के लिए प्रेस वार्ता कर चुनाव का बहिष्कार किया है. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अजय सागर के साथ पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आसिम राजा चमरौआ के मौजूदा विधायक नसीर अहमद खान सहित समाजवादी पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
मुरादाबाद में सपा बदल सकती है उम्मीदवार: रामपुर में सपा के उम्मीदवार को लेकर फंसे पेंच के बीच एक खबर ये भी आ रही है कि मुरादाबाद में पार्टी अपने उम्मीदवार सांसद डॉ. एसटी हसन को बदल सकती है. सूत्रों की मानें तो मुरादाबाद से सपा हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को उतार सकती है. हालांकि, आज यानी मंगलवार को एसटी हसन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही रुचि वीरा ने नामांकन का पर्चा खरीदा है. माना जा रहा है कि एसटी हसन को सपा रामपुर से टिकट दे सकती है. हालांकि, अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. कल यानी बुधवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज रात या कल सुबह तक स्थिति साफ हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मेरठ में कल पधारेंगें टीवी के राम अरुण गोविल, सीएम योगी के साथ शुरू करेंगे अपना प्रचार