ETV Bharat / state

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने जताई उम्मीद, यूपी में 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस, सपा बोली- सर्टीफिकेट लेकर ही निकलें कार्यकर्ता - Election Results 2024 - ELECTION RESULTS 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार को आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना (Lok Sabha Election Results 2024) चल रही है. सात चरणों का मतदान पूरा होने के बाद आज हो रही मतगणना में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है.

कांग्रेस व समाजवादी पार्टी
कांग्रेस व समाजवादी पार्टी (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 6:49 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नकुल दुबे (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

लखनऊ : लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. जैसे-जैसे रुझान सामने आ रहे हैं वैसे-वैसे पार्टी कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल रहे हैं या फिर मुरझा रहे हैं. कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता सुबह से ही पहुंचने लगे. हालांकि, पार्टी कार्यालय पर हर रोज की तरह वैसा ही नजारा रहा. मतगणना के दिन भी पार्टी कार्यालय पर कुछ नहीं बदला. कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेता नकुल दुबे ने उम्मीद जताई है कि उत्तर प्रदेश में हमारा गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतेगा और देश में 295 से ज्यादा सीटें लाकर 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनेगी.



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नकुल दुबे का कहना है कि इस बार 'इंडिया' गठबंधन ने उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में शानदार चुनाव लड़ा है. हमारे नेता राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि हमारी 295 सीटें हरहाल में आ रही हैं तो हम ये मानकर चल रहे हैं कि 295 सीटें इंडिया गठबंधन की आएंगी और यह तय है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश में कितनी सीटें आएंगी, इस सवाल पर उनका कहना है कि 50 से ज्यादा सीटें हरहाल में आनी हैं.



उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर अगर बात करें तो यहां पर कार्यकर्ताओं की एक्टिविटी न के बराबर है. एक कमरे में पार्टी के दो नेता नकुल दुबे और दिनेश प्रताप सिंह मौजूद हैं. आधा दर्जन कार्यकर्ता हैं. कार्यकर्ता, नेताओं से कम से कम मतगणना के दिन प्रोजेक्टर लगवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिस कमरे में यह नेता और कार्यकर्ता बैठे हैं उसमें टेलीविजन तक की व्यवस्था नहीं की गई है.

सपा ने कहा, मतगणना केंद्र पर डटे रहे कार्यकर्ता, सर्टीफिकेट लेकर ही निकलें : समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि मतगणना केंद्रों पर डटे रहे और जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही निकले. समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन भारी मतों से आगे है, हमारे सभी प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं.



समाजवादी पार्टी ने यह आरोप भी लगाया है कि सूचना है कि जिन सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे है, उन पर मतगणना की गति धीमी है और आंकड़े समय पर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो रहे. अतः चुनाव आयोग से अनुरोध है कि मतगणना सुचारू रूप से हो और आंकड़े समय पर उपलब्ध कराएं जाए.

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी बोले, भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग किया : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मतगणना में भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी बहुत आगे चल रही है. भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता के दुरुपयोग किया है. उस पर भरोसा जनता का नहीं है. लोकतंत्र में इस तरीके का आचरण ठीक नहीं है. यह आचरण गैर संवैधानिक है. समाजवादी पार्टी अपने वोट की रक्षा करेगी. जनता का अधिकार है, अपने मताधिकार और उसकी रक्षा कर सकती है. हम मानते हैं कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा सीट लाने का काम करेगी.


यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट LIVE; मोदी के 7 मंत्री हार रहे, इंडी गठबंधन ने किया बड़ा उलटफेर - UP Election Results 2024

यह भी पढ़ें : लखनऊ-मोहनलालगंज Results LIVE Updates 2024; लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह, मोहनलालगंज से सपा के आरके चौधरी आगे - UP Lok Sabha Election 2024 Results

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नकुल दुबे (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

लखनऊ : लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. जैसे-जैसे रुझान सामने आ रहे हैं वैसे-वैसे पार्टी कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल रहे हैं या फिर मुरझा रहे हैं. कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता सुबह से ही पहुंचने लगे. हालांकि, पार्टी कार्यालय पर हर रोज की तरह वैसा ही नजारा रहा. मतगणना के दिन भी पार्टी कार्यालय पर कुछ नहीं बदला. कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेता नकुल दुबे ने उम्मीद जताई है कि उत्तर प्रदेश में हमारा गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतेगा और देश में 295 से ज्यादा सीटें लाकर 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनेगी.



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नकुल दुबे का कहना है कि इस बार 'इंडिया' गठबंधन ने उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में शानदार चुनाव लड़ा है. हमारे नेता राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि हमारी 295 सीटें हरहाल में आ रही हैं तो हम ये मानकर चल रहे हैं कि 295 सीटें इंडिया गठबंधन की आएंगी और यह तय है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश में कितनी सीटें आएंगी, इस सवाल पर उनका कहना है कि 50 से ज्यादा सीटें हरहाल में आनी हैं.



उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर अगर बात करें तो यहां पर कार्यकर्ताओं की एक्टिविटी न के बराबर है. एक कमरे में पार्टी के दो नेता नकुल दुबे और दिनेश प्रताप सिंह मौजूद हैं. आधा दर्जन कार्यकर्ता हैं. कार्यकर्ता, नेताओं से कम से कम मतगणना के दिन प्रोजेक्टर लगवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिस कमरे में यह नेता और कार्यकर्ता बैठे हैं उसमें टेलीविजन तक की व्यवस्था नहीं की गई है.

सपा ने कहा, मतगणना केंद्र पर डटे रहे कार्यकर्ता, सर्टीफिकेट लेकर ही निकलें : समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि मतगणना केंद्रों पर डटे रहे और जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही निकले. समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन भारी मतों से आगे है, हमारे सभी प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं.



समाजवादी पार्टी ने यह आरोप भी लगाया है कि सूचना है कि जिन सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे है, उन पर मतगणना की गति धीमी है और आंकड़े समय पर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो रहे. अतः चुनाव आयोग से अनुरोध है कि मतगणना सुचारू रूप से हो और आंकड़े समय पर उपलब्ध कराएं जाए.

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी बोले, भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग किया : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मतगणना में भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी बहुत आगे चल रही है. भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता के दुरुपयोग किया है. उस पर भरोसा जनता का नहीं है. लोकतंत्र में इस तरीके का आचरण ठीक नहीं है. यह आचरण गैर संवैधानिक है. समाजवादी पार्टी अपने वोट की रक्षा करेगी. जनता का अधिकार है, अपने मताधिकार और उसकी रक्षा कर सकती है. हम मानते हैं कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा सीट लाने का काम करेगी.


यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट LIVE; मोदी के 7 मंत्री हार रहे, इंडी गठबंधन ने किया बड़ा उलटफेर - UP Election Results 2024

यह भी पढ़ें : लखनऊ-मोहनलालगंज Results LIVE Updates 2024; लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह, मोहनलालगंज से सपा के आरके चौधरी आगे - UP Lok Sabha Election 2024 Results

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.