ETV Bharat / state

वेलेंटाइन डेः गुलाब के फूलों से गुलजार हुआ जमशेदपुर का बाजार, लाखों का होता है कारोबार - जमशेदपुर में गुलाब के फूल की बिक्री

Valentines Day 2024. वेलेंटाइन डे, इजहार-ए-मोहब्बत का दिन, इस दिन को यादगार बनाने और अपने प्यार इजाहार करने के लिए लोग अपने प्रिय या प्रेयसी को कई तरह के उपहार देते हैं. उपहार चाहे कितना भी कीमती हो लेकिन गुलाब के फूल की जगह लेना मुश्किल है.

Sale of rose flowers in Jamshedpur on Valentines Day 2024
वेलेंटाइन डे को लेकर जमशेदपुर में गुलाब के फूल की बिक्री
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 11:05 PM IST

वेलेंटाइन डे को लेकर जमशेदपुर में गुलाब के फूल का बाजार

जमशेदपुरः वेलेंटाइन डे पर एक दूसरे को तोहफा देने के लिए बाजार में आकर्षक गिफ्ट के कई शॉप हैं. इसके बावजूद गुलाब फूल की खरीददारी सबसे इस समय सबसे ज्यादा होती है. वेलेंटाइन वीक में गुलाब का लाखों का कारोबार होता है. जिनमें बेंगलुरु के गुलाब की डिमांड सबसे ज्यादा होती है.

14 फरवरी वेलेंटाइन डे को लेकर जमशेदपुर के बाजार में आकर्षक गिफ्ट के अलावा गुलाब की खरीदारी जमकर होती है. 7 दिनों तक वैलेंटाइन डे वीक में लाल गुलाब की सबसे ज्यादा खरीददारी होती है. शहर के बाजार में फूलों के दूकान में इस खास मौके के लिए दुकानदार भी खास तैयारी करते हैं. इसके लिए पहले से ही फूलों की कई वैरायटियां दुकानों में रखी जाती है. रेड रोज के अलावा अलग अलग रंगों के गुलाब में इस दिन उपलब्ध होते हैं. जिनकी कीमत भी अलग अलग होती है.

बेंगलुरु के लाल गुलाब की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. गुलाब के फूल बेंगलुरु के अलावा महाराष्ट्र के पुणे, छत्तीसगढ़ के रायपुर और कोलकाता से मंगाया जाता है. बेंगलुरु और पुणे से हवाई मार्ग से गुलाब कोलकाता के रास्ते जमशेदपुर लाया जाता है. जबकि रायपुर और कोलकाता से गुलाब का फूल ट्रेन से शहर में पहुंचता है. हवाई मार्ग से आने के कारण बेंगलुरु और पुणे के गुलाब की कीमत ज्यादा होती है.

बाजार में बाहर से आने लाल गुलाब की कीमत 30 से 40 रुपये प्रति पीस है. इसी प्रकार पीला, सफेद और गुलाबी रंग के फूलों की कीमत भी 40 रुपये ही है. वहीं लोकल लाल गुलाब की कीमत 20 रुपये प्रति पीस है. इसके अलावा अलग अलग कीमत में विभिन्न प्रकार के बुके भी बाजार में उपलब्ध है. इसके साथ ही बाजार में इस दिन को खास बनाने के लिए दुकानों में आकर्षक महंगे गिफ्ट आइटम भी रखें हैं. क्योंकि वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट की भी काफी डिमांड रहती है.

यह कहा जाता है कि 14 फरवरी वेलेंटाइन डे प्यार के इजहार करने का दिन है. इस दिन ना सिर्फ प्रेमी प्रेमिका बल्कि सभी रिश्तों में फूल देकर उन्हें सम्मान दिया जाता है. दूकानदार सोनू ने बताया कि इस साल गुलाब का बाजार अच्छा है, बेंगलुरु के लाल गुलाब की मांग सबसे अधिक है. बसंत पंचमी के साथ साथ पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए फूलों की बिक्री ज्यादा है. जमशेदपुर में वेलेटाइन डे वीक में लगभग 40 लाख के गुलाब के फूलों का कारोबार होता है.

वहीं गुलाब का बुके और गिफ्ट के देने के लिए होम डिलीवरी की बुकिंग भी होती है. महिला दुकानदार मेधा बताती हैं कि 300 से लेकर 5 हजार तक के बुके बनाये जा रहे हैं. लेकिन गुलाब सिर्फ प्रेमी प्रेमिका के लिए नहीं बल्कि आपसी रिश्तों के लिए भी खरीदे जाते हैं. फूलों के दूकान में युवा के अलावा हर उम्र के ग्राहक गुलाब के फूल खरीद रहे हैं. उनका कहना है की गुलाब का मतलब प्रेम है और गुलाब कांटों में रहकर भी खिलता है जो हमें जीने का संदेश देता है. बहरहाल गुलाब देकर अपनी भावना को व्यक्त करना अच्छी बात है. लेकिन गुलाब की परिभाषा को भी समझने की जरुरत है, जिससे रिश्तों में प्रेम की मिठास बनी रहे.

इसे भी पढ़ें- Valentines Day 2023: डॉक्टर भी होते हैं दिलवाले, रिम्स की ये जोड़ियां हैं प्रेम की मिसाल

इसे भी पढे़ं- Valentine Day पर महंगा हुआ प्यार का इजहार, 3000 रुपये तक में मिल रहा गुलाब का गुलदस्ता

वेलेंटाइन डे को लेकर जमशेदपुर में गुलाब के फूल का बाजार

जमशेदपुरः वेलेंटाइन डे पर एक दूसरे को तोहफा देने के लिए बाजार में आकर्षक गिफ्ट के कई शॉप हैं. इसके बावजूद गुलाब फूल की खरीददारी सबसे इस समय सबसे ज्यादा होती है. वेलेंटाइन वीक में गुलाब का लाखों का कारोबार होता है. जिनमें बेंगलुरु के गुलाब की डिमांड सबसे ज्यादा होती है.

14 फरवरी वेलेंटाइन डे को लेकर जमशेदपुर के बाजार में आकर्षक गिफ्ट के अलावा गुलाब की खरीदारी जमकर होती है. 7 दिनों तक वैलेंटाइन डे वीक में लाल गुलाब की सबसे ज्यादा खरीददारी होती है. शहर के बाजार में फूलों के दूकान में इस खास मौके के लिए दुकानदार भी खास तैयारी करते हैं. इसके लिए पहले से ही फूलों की कई वैरायटियां दुकानों में रखी जाती है. रेड रोज के अलावा अलग अलग रंगों के गुलाब में इस दिन उपलब्ध होते हैं. जिनकी कीमत भी अलग अलग होती है.

बेंगलुरु के लाल गुलाब की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. गुलाब के फूल बेंगलुरु के अलावा महाराष्ट्र के पुणे, छत्तीसगढ़ के रायपुर और कोलकाता से मंगाया जाता है. बेंगलुरु और पुणे से हवाई मार्ग से गुलाब कोलकाता के रास्ते जमशेदपुर लाया जाता है. जबकि रायपुर और कोलकाता से गुलाब का फूल ट्रेन से शहर में पहुंचता है. हवाई मार्ग से आने के कारण बेंगलुरु और पुणे के गुलाब की कीमत ज्यादा होती है.

बाजार में बाहर से आने लाल गुलाब की कीमत 30 से 40 रुपये प्रति पीस है. इसी प्रकार पीला, सफेद और गुलाबी रंग के फूलों की कीमत भी 40 रुपये ही है. वहीं लोकल लाल गुलाब की कीमत 20 रुपये प्रति पीस है. इसके अलावा अलग अलग कीमत में विभिन्न प्रकार के बुके भी बाजार में उपलब्ध है. इसके साथ ही बाजार में इस दिन को खास बनाने के लिए दुकानों में आकर्षक महंगे गिफ्ट आइटम भी रखें हैं. क्योंकि वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट की भी काफी डिमांड रहती है.

यह कहा जाता है कि 14 फरवरी वेलेंटाइन डे प्यार के इजहार करने का दिन है. इस दिन ना सिर्फ प्रेमी प्रेमिका बल्कि सभी रिश्तों में फूल देकर उन्हें सम्मान दिया जाता है. दूकानदार सोनू ने बताया कि इस साल गुलाब का बाजार अच्छा है, बेंगलुरु के लाल गुलाब की मांग सबसे अधिक है. बसंत पंचमी के साथ साथ पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए फूलों की बिक्री ज्यादा है. जमशेदपुर में वेलेटाइन डे वीक में लगभग 40 लाख के गुलाब के फूलों का कारोबार होता है.

वहीं गुलाब का बुके और गिफ्ट के देने के लिए होम डिलीवरी की बुकिंग भी होती है. महिला दुकानदार मेधा बताती हैं कि 300 से लेकर 5 हजार तक के बुके बनाये जा रहे हैं. लेकिन गुलाब सिर्फ प्रेमी प्रेमिका के लिए नहीं बल्कि आपसी रिश्तों के लिए भी खरीदे जाते हैं. फूलों के दूकान में युवा के अलावा हर उम्र के ग्राहक गुलाब के फूल खरीद रहे हैं. उनका कहना है की गुलाब का मतलब प्रेम है और गुलाब कांटों में रहकर भी खिलता है जो हमें जीने का संदेश देता है. बहरहाल गुलाब देकर अपनी भावना को व्यक्त करना अच्छी बात है. लेकिन गुलाब की परिभाषा को भी समझने की जरुरत है, जिससे रिश्तों में प्रेम की मिठास बनी रहे.

इसे भी पढ़ें- Valentines Day 2023: डॉक्टर भी होते हैं दिलवाले, रिम्स की ये जोड़ियां हैं प्रेम की मिसाल

इसे भी पढे़ं- Valentine Day पर महंगा हुआ प्यार का इजहार, 3000 रुपये तक में मिल रहा गुलाब का गुलदस्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.