लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कहा है, कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस का शिकार होती जा रही है. इसी कांग्रेस को खत्म करने के लिए मुलायम सिंह यादव ने बीड़ा उठाया था. हमने भी कांग्रेस को खत्म करने में सहयोग किया था, लेकिन आज उसी कांग्रेस को सपा आगे बढ़ा रही है. सपा को अभी समझ नहीं आ रहा है, कि कांग्रेस का वह शिकार हो रही है. मंत्री डॉ. संजय निषाद ने यह बयान शनिवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को केंद्र के वाई-फाई का पासवर्ड बताने के बाद उन्होंने ये बयान दिया है.
भारतीय जनता पार्टी का बूथ स्तर तक संगठन है लेकिन, इस बार के लोकसभा चुनाव में जिन लोगों को टिकट नहीं मिला उन्होंने अपना संगठन बना रखा था. उसे एक्टिव नहीं किया गया. यह दोनों पार्टियां झूठ फैलाती रहीं और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध तक नहीं किया. जनता को वही सच लगने लगा था, इसलिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को कामयाबी मिली थी, लेकिन अब सब कुछ सही हो रहा है, फिर से हम चुनाव जीतेंगे.
बेटे को सुरक्षा देने का सीएम ने दिया भरोसा: हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात पर कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि मैंने अधिकारियों की सुनवाई न करने को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की है. उन्हें अवगत कराया है. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि सभी अधिकारी बात सुनेंगे. बेटे की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर भी बात हुई है. मुख्यमंत्री ने जल्द ही पूर्व सांसद को सुरक्षा देने की बात कही है.
16 अगस्त को लखनऊ में पार्टी मनाएगी स्थापना दिवस: कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि हर साल निषाद पार्टी अपना स्थापना दिवस गोरखपुर में मानती थी. 16 अगस्त 2016 को पार्टी की स्थापना हुई थी. इस बार कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में स्थापना दिवस मनाने की बात कही है. इस बार लखनऊ में बड़े स्तर पर स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसमें राज्य के ही नहीं देश के अन्य राज्यों से भी लोग आएंगे.
सोशल मीडिया पर न करें मैसेज मुझे कराएं अवगत, होगा समस्या का समाधान: दो दिन तक निषाद पार्टी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर चल रहा था. इस दौरान कार्यकर्ताओं को समझाया गया है कि वह समस्या का समाधान न होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी तरह के कोई मैसेज न करें, बल्कि हमें सीधे अवगत कराएं. हम संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और समस्या का समाधान कराएंगे. अगर अधिकारी नहीं सुनेंगे तो फिर प्रभारी मंत्री, संबंधित विभाग के कैबिनेट मंत्री और फिर मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे. कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिया है कि वह अब ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे. निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा है कि जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे. युवाओं को मौका दिया जाएगा. पार्टी ने जो मानक स्थापित किए हैं उन मानकों पर खरा उतरने वालों को ही पदाधिकारी बनाया जाएगा.
यह भी पढ़े-राजभर के बाद अब डिप्टी CM केशव मौर्य से मिले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद; संगठन Vs सरकार की खींचतान के बीच चर्चा में मुलाकात - Keshav Prasad Maurya