हरिद्वार: देश में सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना जारी हो गई है. लोकसभा चुनाव से पहले सरकार का इसे बड़ा कदम माना जा रहा है. सीएए लागू होने पर हरिद्वार के साधु संतों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. साधु संतों का कहना है कि इस कानून के लागू होने के बाद अन्य देशों में उपेक्षित हिंदुओं को भारत की नागरिकता मिलेगी. इससे शरणार्थी हिंदू फिर से भारत वापसी करेंगे.
हरिद्वार के संत समाज का कहना है कि सीएए से पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर होने वाली प्रताड़ना पर रोक लगेगी. इसके साथ ही साधु संतों ने ये भी कहा कि 1947 में हुए भारत विभाजन के बाद हिंदुओं को कहीं भी शरण नहीं मिल रही थी, लेकिन मोदी सरकार ने अब साहसिक कदम उठाकर सीएए लागू कर दिया है. अब अन्य देशों से शरणार्थी हिंदू फिर से भारत वापसी करेंगे और इस साहसिक कदम के लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं.
साधु संतों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया है कि बीजेपी हिंदुओं की हितैषी सरकार है. इससे भारत ही नहीं बल्कि, अन्य राज्यों में रह रहे हिंदू भी खुश होंगे. उन्हें अब उम्मीद ही नहीं, बल्कि यकीन भी हो गया है कि आने वाले समय में वो भी भारत में आ सकते हैं. जो किसी कारण से भारत से चले गए, यह कानून उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इसके अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अब अत्याचार भी नहीं हो पाएगा.
ये भी पढ़ें-