ETV Bharat / state

सहरसा पुलिस ने युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाई, एक आरोपी गिरफ्तार - सहरसा हत्याकांड

Saharsa Murder Case : सहरसा पुलिस ने 20 फरवरी को हुई युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के कारण गोली मारकर युवक की हत्या की गयी थी. पढ़िये पूरी खबरः

एक आरोपी गिरफ्तार
हत्याकांड का खुलासा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2024, 7:13 PM IST

सहरसाः बिहार के सहरसा में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 फरवरी के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. सहरसा हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस-कांफ्रेस कर पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने दावा कि जल्दी ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आम के बगीचे से मिला था शवः घटना 20 फरवरी की है, जब सिमरी बख्तियारपुर थाना इलाके के सिटानाबाद इलाके के महुआडीह में आम के बगीचे से एक युवक का शव बरामद किया गया था. मृतक की पहचान बसनही थाने के मरिया गांव के हिमांशु कुमार के रूप में हुई थी. युवक के शरीर पर गोलियों के निशान थे जिससे पता चल रहा था कि उसकी हत्या की गयी थी, लेकिन कोई क्लू नहीं मिलने के कारण जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी.

पुरानी दुश्मनी में की गयी हत्याः पुलिस के मुताबिक तकनीकी अनुसंधान के बाद इस हत्याकांड के कई सुराग पुलिस के हाथ लगे, जिसके आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड से पर्दा उठाया. गिरफ्तार आरोपी सौरभ कुमार के अलावा और भी कई लोग भी इसमें शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में मृतक का एक दोस्त भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर एक बार हिमांशु ने जानलेवा हमला किया था, तभी से सौरभ उसकी हत्या की फिराक में था.

हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी चिह्नितः पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है और जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि जांच पर असर न हो इस कारण आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस को हत्या में इस्तेमाल हथियार नहीं मिल पाया है.

पांच दिन में कर दिया खुलासाः एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि पुलिस ने पांच दिनों में हत्याकांड का खुलासा कर सराहनीय काम किया है. पुलिस की जांच टीम को एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर और डीएसपी साइबर लीड कर रहे थे. एसपी ने टीम में शामिल सभी लोगों की तारीफ की और कहा कि जल्दी ही बाकी बचे आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ेंःआम के बगीचे से मिला युवक का शव, सीने में लगी है गोली, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ेंःसहरसा में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे सभी

सहरसाः बिहार के सहरसा में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 फरवरी के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. सहरसा हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस-कांफ्रेस कर पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने दावा कि जल्दी ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आम के बगीचे से मिला था शवः घटना 20 फरवरी की है, जब सिमरी बख्तियारपुर थाना इलाके के सिटानाबाद इलाके के महुआडीह में आम के बगीचे से एक युवक का शव बरामद किया गया था. मृतक की पहचान बसनही थाने के मरिया गांव के हिमांशु कुमार के रूप में हुई थी. युवक के शरीर पर गोलियों के निशान थे जिससे पता चल रहा था कि उसकी हत्या की गयी थी, लेकिन कोई क्लू नहीं मिलने के कारण जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी.

पुरानी दुश्मनी में की गयी हत्याः पुलिस के मुताबिक तकनीकी अनुसंधान के बाद इस हत्याकांड के कई सुराग पुलिस के हाथ लगे, जिसके आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड से पर्दा उठाया. गिरफ्तार आरोपी सौरभ कुमार के अलावा और भी कई लोग भी इसमें शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में मृतक का एक दोस्त भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर एक बार हिमांशु ने जानलेवा हमला किया था, तभी से सौरभ उसकी हत्या की फिराक में था.

हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी चिह्नितः पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है और जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि जांच पर असर न हो इस कारण आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस को हत्या में इस्तेमाल हथियार नहीं मिल पाया है.

पांच दिन में कर दिया खुलासाः एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि पुलिस ने पांच दिनों में हत्याकांड का खुलासा कर सराहनीय काम किया है. पुलिस की जांच टीम को एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर और डीएसपी साइबर लीड कर रहे थे. एसपी ने टीम में शामिल सभी लोगों की तारीफ की और कहा कि जल्दी ही बाकी बचे आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ेंःआम के बगीचे से मिला युवक का शव, सीने में लगी है गोली, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ेंःसहरसा में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे सभी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.