सहरसा: बिहार के सहरसा में लव सेक्स धोखा का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ जब एक गर्भवती पीड़िता महिला थाना पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज करायी है. महिला थानाध्यक्ष ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पीड़िता को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई. मामला सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र का है.
यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार: दरअसल, लड़की को सौरबाज़ार थाना क्षेत्र के लड़के से फेसबुक पर दोस्ती हुई फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि फोन पर बातचीत करते-करते दोनों एक दूसरे से मिलने जुलने लगे. लड़का सहरसा में एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था. उसने लड़की को मिलने के लिए रूम पर बुलाया. जहां लड़के ने शारिरीक संबंध बनाया. जब लड़की गर्भवती हो गई तो लड़के ने शादी ने इनकार कर दिया.
"पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसका यौन शोषण किया. अब जब प्रिग्नेंट हुई तो लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा." -आलोक कुमार, एसडीपीओ सदर
प्यार में धोखा: इश्क में धोखा खाने के बाद लड़की ने महिला थाना से गुहार लगाई. लड़की ने अपने बयान में बताया कि जिसे वो सच्चा प्यार समझ बैठी थी वो दगाबाज निकला. शादी का झांसा देकर ब्यॉयफ्रेंड ने उसके साथ यौन शोषण किया और जब वो प्रेग्नेंट हो गयी तब उसे अपनाने से इनकार कर दिया. दोनों के बीच तीन महीने से चल रहा था इश्क. आज लड़की अपनी गलती पर आंसू बहा रही है.
ये भी पढ़ें