ETV Bharat / state

WATCH : पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के वायरल वीडियो से पुलिस की किरकिरी, जानें क्या है मामला - Former MLC Haji Iqbal

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 10:54 AM IST

Updated : Jul 1, 2024, 1:55 PM IST

सहारनपुर के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल (Former MLC Haji Iqbal) को लेकर आए दिन कोई न कोई मामला चर्चा में रहता है. पुलिस के मुताबिक बीते कई साल से हाजी इकबाल फरार है. इन सबके बीच हाजी इकबाल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वाला वीडियो सामने आने से पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठने लाजिमी हैं.

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल.
पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल. (Photo Credit-Etv Bharat)

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पुलिस को बयान देते पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल. (Video Credit-Etv Bharat)

सहारनपुर : सोशल मीडिया पर वायरल सहारनपुर के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल का वीडियो पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाने के लिए काफी है. दरअसल पुलिस के अनुसार हाजी इकबाल फरार है और वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिर्जापुर थाने के सब इंस्पेक्टर के सामने पेशी वाला वीडियो पुलिस की नाकामी की कलई खोल रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.




वायरल वीडियो के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाजी इकबाल एक केस के मामले में मिर्जापुर थाने के सब इंस्पेक्टर के सामने बयान दर्ज करा रहे हैं. वीडियो में बाकायदा सब इंस्पेक्टर नाम, तारीख, दिन, स्थान और केस आदि के बारे में पूछ रहे हैं. बयान के दौरान हाजी इकबाल ने जेल में बंद बेटों के बेगुनाह होने की बात कह रहे हैं. हाजी इकबाल कह रहा है कि आज चार अप्रैल 2024 है और यहां पर दोपहर के 12:33 बजे हैं.

हाजी इकबाल से पूछा गया कि वह कहां पर हैं तो बताया कि वह यूएई देश के अलबरसा शहर में है. केस के बारे में पूछा गया तो हाजी इकबाल ने बताया कि वह सात अप्रैल 2022 से यूनिवर्सिटी के रिसर्च के काम से विदेश में है. हाजी इकबाल जेल में बंद बेटों को भी निर्दोष बता रहा है. छह मिनट से अधिक के इस वीडियो में काफी कुछ बातचीत हाजी इकबाल और सब इंस्पेक्टर के बीच हो रही है. सवाल यह है कि जब पुलिस को वह अपना पता बता रहा है तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है.




हाजी इकबाल के अधिवक्ता अनुपम मिश्रा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने समक्ष लंबित लगभग सभी केसों पर स्टे लगा रखा है. कुर्की का आदेश माननीय निचली अदालत को गुमराह करके लिया गया है. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी. वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि हाजी इकबाल कोर्ट के ही आदेश से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस और कोर्ट के समक्ष पेश हो रहे हैं.

भगोड़ा घोषित है पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि हाजी इकबाल के खिलाफ थाना मिर्जापुर में मुकदमा दर्ज है. उसी मुकदमे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज करने निर्देश दिए थे. हाजी इकबाल की फरारी पर एसपी सिटी ने बताया कि रविवार को मुनादी कर उनके आवास पर नोटिस चस्पा किया गया है. बता दें, भगोड़े खनन माफिया एवं पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल फरार चल रहा है. उसके खिलाफ दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हाजी इकबाल के भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और उसके सभी बेटों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज हैं. जिसके चलते सभी जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में खनन माफिया हाजी इकबाल की 500 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

यह भी पढ़ें : पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ एक और मुकदमा, फर्जी डिग्रियां बांटने का आरोप

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पुलिस को बयान देते पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल. (Video Credit-Etv Bharat)

सहारनपुर : सोशल मीडिया पर वायरल सहारनपुर के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल का वीडियो पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाने के लिए काफी है. दरअसल पुलिस के अनुसार हाजी इकबाल फरार है और वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिर्जापुर थाने के सब इंस्पेक्टर के सामने पेशी वाला वीडियो पुलिस की नाकामी की कलई खोल रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.




वायरल वीडियो के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाजी इकबाल एक केस के मामले में मिर्जापुर थाने के सब इंस्पेक्टर के सामने बयान दर्ज करा रहे हैं. वीडियो में बाकायदा सब इंस्पेक्टर नाम, तारीख, दिन, स्थान और केस आदि के बारे में पूछ रहे हैं. बयान के दौरान हाजी इकबाल ने जेल में बंद बेटों के बेगुनाह होने की बात कह रहे हैं. हाजी इकबाल कह रहा है कि आज चार अप्रैल 2024 है और यहां पर दोपहर के 12:33 बजे हैं.

हाजी इकबाल से पूछा गया कि वह कहां पर हैं तो बताया कि वह यूएई देश के अलबरसा शहर में है. केस के बारे में पूछा गया तो हाजी इकबाल ने बताया कि वह सात अप्रैल 2022 से यूनिवर्सिटी के रिसर्च के काम से विदेश में है. हाजी इकबाल जेल में बंद बेटों को भी निर्दोष बता रहा है. छह मिनट से अधिक के इस वीडियो में काफी कुछ बातचीत हाजी इकबाल और सब इंस्पेक्टर के बीच हो रही है. सवाल यह है कि जब पुलिस को वह अपना पता बता रहा है तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है.




हाजी इकबाल के अधिवक्ता अनुपम मिश्रा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने समक्ष लंबित लगभग सभी केसों पर स्टे लगा रखा है. कुर्की का आदेश माननीय निचली अदालत को गुमराह करके लिया गया है. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी. वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि हाजी इकबाल कोर्ट के ही आदेश से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस और कोर्ट के समक्ष पेश हो रहे हैं.

भगोड़ा घोषित है पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि हाजी इकबाल के खिलाफ थाना मिर्जापुर में मुकदमा दर्ज है. उसी मुकदमे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज करने निर्देश दिए थे. हाजी इकबाल की फरारी पर एसपी सिटी ने बताया कि रविवार को मुनादी कर उनके आवास पर नोटिस चस्पा किया गया है. बता दें, भगोड़े खनन माफिया एवं पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल फरार चल रहा है. उसके खिलाफ दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हाजी इकबाल के भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और उसके सभी बेटों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज हैं. जिसके चलते सभी जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में खनन माफिया हाजी इकबाल की 500 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

यह भी पढ़ें : पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ एक और मुकदमा, फर्जी डिग्रियां बांटने का आरोप

Last Updated : Jul 1, 2024, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.