ETV Bharat / state

10 करोड़ कर्ज में डूबे ज्वेलर ने पत्नी के साथ की आत्महत्या, हरिद्वार में मिला शव, रिश्तेदारों को भेजा सुसाइड नोट - Saharanpur News - SAHARANPUR NEWS

सहारनपुर के रहने वाले ज्वेलर ने हरिद्वार जाकर पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली. ज्वेलर का शव गंगा नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि पत्नी की तलाश की जा रही है. आत्महत्या से पहले दंपत्ति ने सुसाइड नोट रिश्तेदारों को भेजा है.

ज्वेलर पति और पत्नी की फाइल फोटो.
ज्वेलर पति और पत्नी की फाइल फोटो. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 8:43 PM IST

Updated : Aug 12, 2024, 8:49 PM IST

सहारनपुर : जिले में सर्राफ कारोबारी पति-पत्नी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. करोड़ों के कर्ज से परेशान कारोबारी ने पत्नी सहित हरिद्वार में जाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि कारोबारी के ऊपर 10 करोड़ से ज्यादा का कर्ज था. जिसका ब्याज चुकाते चुकाते वह थक चुका था. आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिख कर व्हाट्सअप ग्रुपों में वायरल करने के साथ मौके से सेल्फी लेकर भी भेजी है. सोमवार को सर्राफ कारोबारी सौरभ बब्बर का शव गंगा में तैरता मिला है. जबकि पत्नी मोना बब्बर की तलाश की जा रही है. उत्तराखंड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली इलाके के किशनपुरा में रहने वाले सौरभ बब्बर सर्राफा कारोबारी थे. सौरभ बब्बर की मोहल्ले में ही श्री साई ज्वेलर्स की दुकान है. सौरभ बब्बर व्यापरियों के साथ मिलकर कमेटी डालते थे. कमेटी के नाम पर इकट्ठे हुए करोड़ों रुपये की जिम्मेदारी सौरभ के पास होती थी. कमेटी के इन पैसों से सौरभ सोना खरीद कर कमेटी खुलने पर व्यापारियों को सोना देता था. जिससे सौरभ को नुकसान होता चला गया. धीरे-धीरे सौरभ करोड़ों रुपये के कर्ज तले आ गया. जिसका ब्याज चुकाते चुकाते सौरभ थक चुका था. रविवार की रात सौरभ बब्बर पत्नी मोना बब्बर के साथ हरिद्वार गए थे. सोमवार को उनका शव हरिद्वार में हर की पैड़ी पर मिला है. जबकि पत्नी का भी तक कोई सुराग नहीं लगा. गोताखोरों की टीम पत्नी मोना बब्बर की तलाश कर रही है. परिजनों के मुताबिक़ सौरभ और मोना के दो बच्चे हैं. दोनों बच्चों को मरने से पहले नाना-नानी के यहां छोड़कर गए थे. इसका जिक्र उन्होंने खुद सुसाइड नोट में भी किया है.

आत्महत्या से पहले सौरभ ने वॉट्सऐप पर सुसाइड नोट अपने रिश्तेदारों को भेजा. जिसमें लिखा था कि 'मैं सौरभ बब्बर कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा. अंत में मैं और मेरी धर्म पत्नी मोना बब्बर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं. प्रॉपर्टी, दुकान और हमारा किशनपुरा वाला मकान मेरे दोनों बच्चों के लिए है. हमारे दोनों बच्चे अपने नाना-नानी के घर रहेंगे. इनका जीवन अब हम पती-पत्नी उनके हवाले करके जा रहे हैं. बच्चे हमारे वहीं रहेंगे, हमें किसी और पर भरोसा नहीं है. हमने लेनदारों को अधाधुंध ब्याज दिया है. हम अब और पैसे नहीं दे पा रहे हैं. हम जहां सुसाइड करेंगे. उस जगह जाकर वहां की फोटो हम वॉट्सऐप पर शेयर कर देंगे. अलविदा दुनिया" सौरभ / मोना बब्बर'.

इसे भी पढ़ें-बाल झड़ने की वजह से तय नहीं हो रही थी शादी, डिप्रेशन में आकर शॉपिंग मॉल की मैनेजर ने दे दी जान

सहारनपुर : जिले में सर्राफ कारोबारी पति-पत्नी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. करोड़ों के कर्ज से परेशान कारोबारी ने पत्नी सहित हरिद्वार में जाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि कारोबारी के ऊपर 10 करोड़ से ज्यादा का कर्ज था. जिसका ब्याज चुकाते चुकाते वह थक चुका था. आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिख कर व्हाट्सअप ग्रुपों में वायरल करने के साथ मौके से सेल्फी लेकर भी भेजी है. सोमवार को सर्राफ कारोबारी सौरभ बब्बर का शव गंगा में तैरता मिला है. जबकि पत्नी मोना बब्बर की तलाश की जा रही है. उत्तराखंड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली इलाके के किशनपुरा में रहने वाले सौरभ बब्बर सर्राफा कारोबारी थे. सौरभ बब्बर की मोहल्ले में ही श्री साई ज्वेलर्स की दुकान है. सौरभ बब्बर व्यापरियों के साथ मिलकर कमेटी डालते थे. कमेटी के नाम पर इकट्ठे हुए करोड़ों रुपये की जिम्मेदारी सौरभ के पास होती थी. कमेटी के इन पैसों से सौरभ सोना खरीद कर कमेटी खुलने पर व्यापारियों को सोना देता था. जिससे सौरभ को नुकसान होता चला गया. धीरे-धीरे सौरभ करोड़ों रुपये के कर्ज तले आ गया. जिसका ब्याज चुकाते चुकाते सौरभ थक चुका था. रविवार की रात सौरभ बब्बर पत्नी मोना बब्बर के साथ हरिद्वार गए थे. सोमवार को उनका शव हरिद्वार में हर की पैड़ी पर मिला है. जबकि पत्नी का भी तक कोई सुराग नहीं लगा. गोताखोरों की टीम पत्नी मोना बब्बर की तलाश कर रही है. परिजनों के मुताबिक़ सौरभ और मोना के दो बच्चे हैं. दोनों बच्चों को मरने से पहले नाना-नानी के यहां छोड़कर गए थे. इसका जिक्र उन्होंने खुद सुसाइड नोट में भी किया है.

आत्महत्या से पहले सौरभ ने वॉट्सऐप पर सुसाइड नोट अपने रिश्तेदारों को भेजा. जिसमें लिखा था कि 'मैं सौरभ बब्बर कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा. अंत में मैं और मेरी धर्म पत्नी मोना बब्बर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं. प्रॉपर्टी, दुकान और हमारा किशनपुरा वाला मकान मेरे दोनों बच्चों के लिए है. हमारे दोनों बच्चे अपने नाना-नानी के घर रहेंगे. इनका जीवन अब हम पती-पत्नी उनके हवाले करके जा रहे हैं. बच्चे हमारे वहीं रहेंगे, हमें किसी और पर भरोसा नहीं है. हमने लेनदारों को अधाधुंध ब्याज दिया है. हम अब और पैसे नहीं दे पा रहे हैं. हम जहां सुसाइड करेंगे. उस जगह जाकर वहां की फोटो हम वॉट्सऐप पर शेयर कर देंगे. अलविदा दुनिया" सौरभ / मोना बब्बर'.

इसे भी पढ़ें-बाल झड़ने की वजह से तय नहीं हो रही थी शादी, डिप्रेशन में आकर शॉपिंग मॉल की मैनेजर ने दे दी जान

Last Updated : Aug 12, 2024, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.