ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद बोले, वक्फ बोर्ड विधेयक से मुसलमानों का भविष्य खतरे में होगा, ये संविधान पर हमला है

कांग्रेस सांसद इमरान बोले, कब्रिस्तान कहां जाएंगे. मदरसों-मस्जिदों की संपत्ति खत्म कर दी जाएगी. भविष्य में भाजपा बोर्ड बनाकर मंदिरों की संपत्ति भी नष्ट करेगी.

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 4:00 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. इमरान मसूद ने न सिर्फ मुसलमानों के भविष्य को लेकर चिंता जताई है, बल्कि वक्फ बोर्ड विधेयक को मुसलमानों और देश के संविधान पर हमला करार दिया है. कहा कि वक्फ बिल लागू करना मुसलमानों पर ही नहीं बल्कि देश के संविधान पर भी हमला है, जिसके बाद देश की राजनीति में अलग बहस छिड़ गई है.

बता दें कि जैसे-जैसे मौसम सर्द हो रहा है, वैसे वैसे यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म होने लगा है. सहारनपुर से कांग्रेस सांसद और जेपीसी सदस्य इमरान मसूद ने उपचुनाव में प्रचार के दौरान कहा कि वक्फ बिल लागू करना मुसलमानों पर ही नहीं, बल्कि देश के संविधान पर भी सीधा हमला है. जब वक्फ बोर्ड भी सरकार के अधीन हो जाएगा तो हमारे पास क्या बचेगा?

सांसद इमरान मसूद ने चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने देश में अजीब माहौल बना दिया है. आज देश भर में मुसलमानों की संपत्ति खत्म की जा रही है. वक्फ बोर्ड बिल लागू होना संविधान का उल्लंघन करता है. ऐसे में हमारे पास क्या बचेगा? कब्रिस्तान कहां जाएंगे और मदरसों और मस्जिदों की संपत्ति भी खत्म कर दी जाएगी. इसी तरह भविष्य में भाजपा बोर्ड बनाकर प्राचीन मंदिरों की संपत्ति भी नष्ट करेगी.

इमरान मसूद ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार मंदिरों के लिए बोर्ड बनाने लगी है. यह देश नफरत से नहीं, बल्कि भाईचारे से चलेगा, लेकिन भाजपा हिंदू और मुसलमानों के बीच दरार पैदा कर रही है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. भारत पूरी दुनिया में सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल है. कांग्रेस सांप्रदायिक सद्भाव खत्म नहीं होने देगी. लोगों को अपनी हकीकत जानने और आपसी मतभेद भुलाकर मिलजुलकर रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में 7 साल की बच्ची से गैंग रेप; दुष्कर्म के केस में जमानत पर छूटे युवक ने की हैवानियत

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. इमरान मसूद ने न सिर्फ मुसलमानों के भविष्य को लेकर चिंता जताई है, बल्कि वक्फ बोर्ड विधेयक को मुसलमानों और देश के संविधान पर हमला करार दिया है. कहा कि वक्फ बिल लागू करना मुसलमानों पर ही नहीं बल्कि देश के संविधान पर भी हमला है, जिसके बाद देश की राजनीति में अलग बहस छिड़ गई है.

बता दें कि जैसे-जैसे मौसम सर्द हो रहा है, वैसे वैसे यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म होने लगा है. सहारनपुर से कांग्रेस सांसद और जेपीसी सदस्य इमरान मसूद ने उपचुनाव में प्रचार के दौरान कहा कि वक्फ बिल लागू करना मुसलमानों पर ही नहीं, बल्कि देश के संविधान पर भी सीधा हमला है. जब वक्फ बोर्ड भी सरकार के अधीन हो जाएगा तो हमारे पास क्या बचेगा?

सांसद इमरान मसूद ने चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने देश में अजीब माहौल बना दिया है. आज देश भर में मुसलमानों की संपत्ति खत्म की जा रही है. वक्फ बोर्ड बिल लागू होना संविधान का उल्लंघन करता है. ऐसे में हमारे पास क्या बचेगा? कब्रिस्तान कहां जाएंगे और मदरसों और मस्जिदों की संपत्ति भी खत्म कर दी जाएगी. इसी तरह भविष्य में भाजपा बोर्ड बनाकर प्राचीन मंदिरों की संपत्ति भी नष्ट करेगी.

इमरान मसूद ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार मंदिरों के लिए बोर्ड बनाने लगी है. यह देश नफरत से नहीं, बल्कि भाईचारे से चलेगा, लेकिन भाजपा हिंदू और मुसलमानों के बीच दरार पैदा कर रही है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. भारत पूरी दुनिया में सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल है. कांग्रेस सांप्रदायिक सद्भाव खत्म नहीं होने देगी. लोगों को अपनी हकीकत जानने और आपसी मतभेद भुलाकर मिलजुलकर रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में 7 साल की बच्ची से गैंग रेप; दुष्कर्म के केस में जमानत पर छूटे युवक ने की हैवानियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.