सागर। मुफ्त की रेवड़ी मिलने वाली कहावत तो जरुर सुनी होगी, जहां यह बंटती है या मिलती वहां का नजारा देखने लायक होता है. लोगों को लगता है मुफ्त में मिल रहा है जितना चाहे लूट लो फिर घर जाकर भले ही उसे फेंकना पड़ जाए. जिले के शाहगढ़ के नजदीक टमाटर से भरा एक ट्रक पलट गया फिर क्या था, गांव वालों को खबर लगी और लोग पहुंच गए. जिससे जितना बना उतना भर-भरकर लूट ले गए. ड्राइवर लोगों से मिन्नतें करता रहा लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं था, कारण मुफ्त में जो मिल रहा था.
टमाटर से भरा ट्रक पलटा
सागर-कानपुर हाईवे पर शाहगढ़ कस्बे के नजदीक पठानवाली घाटी पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. मंगलवार करीब 12 बजे ट्रक क्रमांक यूपी -77 एटी - 5265 रायसेन के बरेली से उत्तरप्रदेश के कानपुर जा रहा था. ट्रक टमाटर से भरा था, जो सड़क किनारे और घाटी की खाई में बिखर गया. हालांकि घटना में ड्राइवर और हेल्पर सुरक्षित बच गए. दुर्घटना की वजह ड्राइवर को नींद का झोंका आना बताई जा रही है.
टमाटर लूटने की मची होड़
आसपास के गांव के लोगों को मालूम पड़ा कि टमाटर से भरा ट्रक पलट गया है. कोई ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दौड़ा तो कोई मोटर साइकिल तो कई लोग बोरे लेकर पहुंचे. देखते ही देखते कुछ ही घंटे में बिखरा टमाटर और ट्रक में बचा हुआ टमाटर खाली हो गया. जो टमाटर सड़क पर और खाई में बिखर गया, लोगों ने वो तो लूटा ही और जितना ट्रक में भरा था वो भी लूट ले गए.
ये भी पढ़ें: शिवपुरी में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, ग्रामीणों में मची प्याज लूटने की होड़ Video: शराब के पैसों की जुगाड़ में लूटा टैंकर पलटा, आरोपी फरार, ग्रामीण ले गए तेल |
350 में से बचे 20 कैरट बचा टमाटर
ड्राइवर ने पुलिस को जानकारी दी है कि "ट्रक में 350 कैरट टमाटर भरा हुआ था. ट्रक के पलटते ही आसपास के गांवों के लोगों को खबर लग गयी और लोगों ने दुर्घटना स्थल पहुंचकर टमाटर लूटना शुरू कर दिया. लोग टमाटर ले जाने के लिए बोरे, थैले और बड़े -बड़े बर्तन लेकर पहुंचे और सड़क और खाई में पड़े टमाटर लूटते नजर आए. कुल 350 कैरट टमाटर में से सिर्फ 20 कैरट टमाटर ही बचा". ड्राइवर और हेल्पर ने लोगों को रोकने की कोशिश कि लेकिन भीड़ के सामने एक नहीं चली.