ETV Bharat / state

सागर में हुआ 62.06 प्रतिशत मतदान, 2019 के मुकाबले कम हुई वोटिंग - SAGAR LOKSABHA VOTING LIVE UPDATE

7 मई मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हुई. एमपी की 9 सीटें बैतूल, सागर, विदिशा, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग हुई. सागर में 62.06 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 में 65.53 प्रतिशत मतदान हुआ था.

SAGAR LOKSABHA ELECTION LIVE
सागर लोकसभा सीट पर मतदान जारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 6:54 AM IST

Updated : May 7, 2024, 10:44 PM IST

sagar_lok sabha voting 2024
सागर वोटिंग प्रतिशत (ETV Bharat Graphics)

सागर। सागर संसदीय सीट में सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चली. यहां 62.06 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 में 65.53 प्रतिशत मतदान हुआ था. सागर में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में नजर आ रहा है. भाजपा की लता वानखेड़े और कांग्रेस के गुड्डु राजा बुंदेला के बीच कांटे का मुकाबला है.

सागर लोकसभा सीट में इतने वोटर्स

  • कुल मतदाता - 17 लाख 45 हजार 690 मतदाता
  • जिले की पांच विधानसभा बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली और सागर
    कुल मतदाता- 10 लाख 82 हजार 135 मतदाता
  • जिले की तीन विधानसभा सिंरोज, शमशाबाद और कुरवाई
    कुल मतदाता - 6 लाख 63 हजार 555 मतदाता

सागर में इतने मतदान केंद्र

  • कुल मतदान केंद्र- 2074
  • शहरी मतदान केंद्र - 655
  • ग्रामीण मतदान केंद्र - 1419

बूथ एक नजर में

  • कुल पिंक बूथ - 197
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 599
  • सामान्य मतदान केंद्र - 1557

2019 में ये रहे थे नतीजे

सागर संसदीय सीट एक तरह से भाजपा का गढ़ मानी जाती है. 1996 से यहां पर कांग्रेस का खाता नहीं खुला है और लगातार भाजपा चुनाव जीतती आ रही है. जहां तक लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें, तो भाजपा के प्रत्याशी राजबहादुर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रभुसिंह ठाकुर को 3 लाख 5 हजार 541 वोटों के अंतर से हराया था. भाजपा प्रत्याशी राजबहादुर सिंह को 6 लाख 46 हजार 231 मत मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रभुसिंह ठाकुर को 3 लाख 40 हजार 689 मत मिले थे.

sagar loksabha congress candidate
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण गुड्डु राजा बुंदेला (ETV Bharat)
sagar loksabha bjp candidate
भाजपा प्रत्याशी लता वानखेडे (ETV Bharat)

प्रमुख उम्मीदवार

भाजपा से लता वानखेड़े मध्यप्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रही है और वर्तमान में भाजपा की प्रदेश मंत्री है. इनके राजनीतिक जीवन की शुरूआत एक पंच के तौर पर 1995 में हुई थी. वह तीन बार सागर की मकरोनिया पंचायत की सरपंच रही हैं. मध्यप्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रहीं हैं. उन्होने संयुक्त राष्ट्र में ग्रामीण जनप्रतिनिधि के तौर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है.

यहां पढ़ें...

अक्षय कांति बम ने क्यों छोड़ी कांग्रेस, पहली बार किया बड़ा खुलासा, जीतू पटवारी पर लगाए आरोप

MP में बीजेपी 29-0 से दर्ज करेगी जीत, भाजपा ने दो चरणों में अच्छा प्रदर्शन किया है, वीडी शर्मा का बड़ा दावा

कांग्रेस से चंद्रभूषण गुड्डु राजा बुंदेला

मूलरूप से गुड्डु राजा बुंदेला यूपी के ललितपुर के रहने वाले है. लेकिन सागर से लगे ललितपुर में उनके और उनके परिवार की सक्रियता काफी पुरानी है. कांग्रेस से सांसद रहे उनके पिता सुजान सिंह बुंदेला की शिक्षा दीक्षा सागर में हुई. खनन व्यावसाय से जुडे गुड्डु राजा बुंदेला ने आस्ट्रेलिया में पढ़ाई की है. वे सागर जिले में खनन व्यावसाय में जुड़े हुए हैं. और जल्द ही सागर में उद्योग की शुरुआत करने वाले हैं.

sagar_lok sabha voting 2024
सागर वोटिंग प्रतिशत (ETV Bharat Graphics)

सागर। सागर संसदीय सीट में सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चली. यहां 62.06 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 में 65.53 प्रतिशत मतदान हुआ था. सागर में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में नजर आ रहा है. भाजपा की लता वानखेड़े और कांग्रेस के गुड्डु राजा बुंदेला के बीच कांटे का मुकाबला है.

सागर लोकसभा सीट में इतने वोटर्स

  • कुल मतदाता - 17 लाख 45 हजार 690 मतदाता
  • जिले की पांच विधानसभा बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली और सागर
    कुल मतदाता- 10 लाख 82 हजार 135 मतदाता
  • जिले की तीन विधानसभा सिंरोज, शमशाबाद और कुरवाई
    कुल मतदाता - 6 लाख 63 हजार 555 मतदाता

सागर में इतने मतदान केंद्र

  • कुल मतदान केंद्र- 2074
  • शहरी मतदान केंद्र - 655
  • ग्रामीण मतदान केंद्र - 1419

बूथ एक नजर में

  • कुल पिंक बूथ - 197
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 599
  • सामान्य मतदान केंद्र - 1557

2019 में ये रहे थे नतीजे

सागर संसदीय सीट एक तरह से भाजपा का गढ़ मानी जाती है. 1996 से यहां पर कांग्रेस का खाता नहीं खुला है और लगातार भाजपा चुनाव जीतती आ रही है. जहां तक लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें, तो भाजपा के प्रत्याशी राजबहादुर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रभुसिंह ठाकुर को 3 लाख 5 हजार 541 वोटों के अंतर से हराया था. भाजपा प्रत्याशी राजबहादुर सिंह को 6 लाख 46 हजार 231 मत मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रभुसिंह ठाकुर को 3 लाख 40 हजार 689 मत मिले थे.

sagar loksabha congress candidate
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण गुड्डु राजा बुंदेला (ETV Bharat)
sagar loksabha bjp candidate
भाजपा प्रत्याशी लता वानखेडे (ETV Bharat)

प्रमुख उम्मीदवार

भाजपा से लता वानखेड़े मध्यप्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रही है और वर्तमान में भाजपा की प्रदेश मंत्री है. इनके राजनीतिक जीवन की शुरूआत एक पंच के तौर पर 1995 में हुई थी. वह तीन बार सागर की मकरोनिया पंचायत की सरपंच रही हैं. मध्यप्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रहीं हैं. उन्होने संयुक्त राष्ट्र में ग्रामीण जनप्रतिनिधि के तौर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है.

यहां पढ़ें...

अक्षय कांति बम ने क्यों छोड़ी कांग्रेस, पहली बार किया बड़ा खुलासा, जीतू पटवारी पर लगाए आरोप

MP में बीजेपी 29-0 से दर्ज करेगी जीत, भाजपा ने दो चरणों में अच्छा प्रदर्शन किया है, वीडी शर्मा का बड़ा दावा

कांग्रेस से चंद्रभूषण गुड्डु राजा बुंदेला

मूलरूप से गुड्डु राजा बुंदेला यूपी के ललितपुर के रहने वाले है. लेकिन सागर से लगे ललितपुर में उनके और उनके परिवार की सक्रियता काफी पुरानी है. कांग्रेस से सांसद रहे उनके पिता सुजान सिंह बुंदेला की शिक्षा दीक्षा सागर में हुई. खनन व्यावसाय से जुडे गुड्डु राजा बुंदेला ने आस्ट्रेलिया में पढ़ाई की है. वे सागर जिले में खनन व्यावसाय में जुड़े हुए हैं. और जल्द ही सागर में उद्योग की शुरुआत करने वाले हैं.

Last Updated : May 7, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.