सागर। शहर से लगे ग्रामीण इलाके में तेंदुआ और उसके शावकों की चहलकदमी की खबर से शहर तक में दहशत का माहौल हो गया है. दरअसल शहर से लगे मशानझिरी गांव के पास एक खेत में तेंदुआ और उसके शावकों के पैरों के निशान देखे गए हैं. रविवार सुबह अपने खेत पर काम के लिए पहुंचे किसान के खेत में कई जगह तेंदुए के पैर के निशान नजर आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग को सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर मुआयना किया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में तेंदुआ का आना-जाना लगा रहता है.
खेत पर किसान को दिखे जानवर के पैरों के निशान
दरअसल रविवार सुबह शहर से लगे मशानझिरी गांव के किसान राकेश पटेल रोजाना की तरह अपने खेत पर काम करने पहुंचे थे. जहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि खेत में जहां-जहां वह बोवनी कर चुके हैं. वहां एक बड़े से जानवर के पैरों के निशान बने हुए हैं. बड़े पैरों के निशान के साथ वैसे ही छोटे निशान भी दिख रहे हैं. इन निशानों को देखकर उन्हें देर ना लगी कि बिल्ली प्रजाति का कोई बड़ा जानवर खेत में घूमता रहा है. उन्होंने तत्काल पड़ोस में रहने वाले गुड्डन सिंह ठाकुर को बुलाया. गुड्डन सिंह ठाकुर ने पैरों के निशान देखकर तुरंत बोले ये, तो तेंदुआ के पैरों के निशान है. बता दें कि गुड्डन सिंह जंगली जानवरों की जानकारी रखते है.
वनकर्मी ने किया मौका मुआयना
जैसे ही ये खबर गांव के कुछ लोगों को पता चली. कुछ ही देर में ये खबर पूरे गांव व क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. इसके बाद वन विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी दीपक मिश्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने खेत का मुआयना किया. इसके उन्होंने भी तेंदुआ के पैरों के निशान होने की पुष्टि की. साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह भी दी.
यहां पढ़ें... इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग, CCTV में कैद हुईं तस्वीरें बफर जोन में दिखा टाइगर का जलवा, तालाब में नहाकर निकला सैर पर |
जंगल में बच्चों के साथ घूमता रहता है तेंदुआ
गांव पहुंचे वनकर्मी दीपक मिश्रा ने बताया कि रेंजर के निर्देश पर मैंने यहां आकर मौके का जायजा लिया है. प्रारंभिक तौर पर यह बिल्ली की प्रजाति के बड़े जानवर के निशान हैं. यहां मशानझिरी के पास ही अर्जनी व आमेट के जंगलों में तेंदूआ अपने बच्चों के साथ घूमता रहता है. जिस पर हम लोग नजर बनाए रखते हैं. हो सकता है वहीं तेंदुआ इस खेत में घूमता रहा हो. कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए वन विभाग ने गांव और आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.