सागर। पूरी भाजपा 400 पार के नारे के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर लगता है कि भाजपा के अंदरखाने में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. खासकर बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में जहां 2023 विधानसभा चुनाव के पहले तीन-तीन मंत्री हुआ करते थे, अब सिर्फ एक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में पूर्व मंत्री भले ही हाशिए पर नजर आ रहे हों, लेकिन संकेत दे रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद नई पिक्चर देखने मिलेगी. ऐसा इसलिए कि खुरई से बीजेपी विधायक भूपेन्द्र सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
नाराजगी का कारण क्या यही है
माना जा रहा है कि खुरई विधानसभा के पूर्व विधायक कांग्रेस नेता अरूणोदय चौबे की भाजपा में आमद बिना भूपेन्द्र सिंह की सहमति के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने करायी है. अंदरखाने में चर्चा है कि अरुणोदय चौबे को बीजेपी में शामिल करने से पहले भूपेन्द्र सिंह की राय नहीं ली गई. इसी के चलते भूपेन्द्र सिंह नाराज हैं. पिछले दिनों खुरई में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अरूणोदय चौबे को बुलाया भी नहीं गया.
किस बात से नाराज हैं भूपेन्द्र सिंह
ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, खासकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी भूपेन्द्र सिंह किस बात से नाराज है, इसका ठीक ठीक पता नहीं चल रहा है लेकिन उनके बयानों और कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी गैर मौजूदगी सोचने पर मजबूर कर रही है. दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों को भाजपा में बड़े जोर-शोर से शामिल किया गया था. जिनमें एक सागर जिले की खुरई विधानसभा के पूर्व विधायक और कमलनाथ के करीबी अरूणोदय चौबे शामिल थे तो दूसरी तरफ गुन्नौर के पूर्व विधायक शिवदयाल बागरी थे. खुरई के पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे और खुरई के मौजूदा भाजपा विधायक भूपेन्द्र सिंह के बीच की अदावत किसी से छुपी नहीं है. इस बीच भूपेन्द्र सिंह को बिना विश्ववास में लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा उनको भाजपा में शामिल करा दिया गया. बताया जा रहा है कि इस बात से भूपेन्द्र सिंह खफा हैं.
भूपेन्द्र सिंह की नाराजगी के संकेत
इन बातों के संकेत पिछले दिनों दो कार्यक्रमों में देखने को मिले हैं. कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद 13 मार्च को मुख्यमंत्री मोहन यादव का सागर में कार्यक्रम था और सागर में स्टेट यूनिवर्सटी का उद्घाटन था. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह नहीं पहुंचे. उनके मीडिया सेंटर द्वारा वक्तव्य जारी किया गया कि वायरल फीवर के कारण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे. इधर खुरई से पूर्व विधायक कांग्रेस नेता अरूणोदय चौबे कार्यक्रम में मौजूद थे. यहां तक तो ठीक था लेकिन इसके बाद खुरई में भूपेन्द्र सिंह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जिसमें कांग्रेस से भाजपा में शामिल अरूणोदय चौबे को नहीं बुलाया गया. इसी कार्यक्रम में भूपेन्द्र सिंह के भाषण और वायरल हो रहे वीडियो ने उनकी नाराजगी के संकेत दे दिए.
ये भी पढ़ें: बुंदेलखंड में दिग्गजों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना ये चुनाव, इन नेताओं की बढ़ी धड़कने |
भूपेन्द्र भैया के पास है सबका हिसाब-किताब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो खुरई के कार्यकर्ता सम्मेलन का है. इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि भूपेन्द्र भैया के पास सबका हिसाब किताब है. लोकसभा चुनाव हो जाने दो पिक्चर देखने मिलेगी. इस वीडियो के वायरल होने के पीछे माना जा रहा है कि उनके ही विधानसभा के कांग्रेस नेताओं को पार्टी में शामिल करने से पहले उनकी सहमति नहीं ली गई और सब कुछ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के हिसाब से हुआ. बहरहाल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं, लेकिन इतना तो तय है कि बीजेपी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है.