ETV Bharat / state

नींद लग जाने से स्टेशन छूटा, अजनबी पर भरोसा पड़ा भारी, स्टेशन के बाथरूम में लूट ली आबरू - Sagar Girl Molestation Case - SAGAR GIRL MOLESTATION CASE

सागर जिले में ट्रेन से जबलपुर जा रही एक युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. युवक झांसे में लेकर स्टेशन के बाथरूम में युवती के साथ हैवानियत की. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

SAGAR GIRL MOLESTATION CASE
नींद लग जाने से स्टेशन छूटा, अजनबी पर भरोसा पड़ा भारी, स्टेशन के बाथरूम में लूट ली आबरू
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 9:07 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 11:02 PM IST

सागर में युवती से दुष्कर्म

सागर। पिछले दिनों सागर रेलवे स्टेशन के बाथरूम में दमोह की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. दरअसल युवती किसी काम से जबलपुर गयी थी और दयोदय एक्सप्रेस से दमोह वापस आ रही थी, लेकिन नींद लग जाने के कारण दमोह में नहीं उतर पायी. इसी दौरान उसकी ट्रेन में मौजूद एक युवक से बातचीत हुई और फिर युवती सागर स्टेशन उतर गयी. युवती स्टेशन पर दमोह के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान वह बाथरूम गयी, तो युवक ने मौका पाकर बाथरूम में युवती के साथ दुष्कर्म किया. बाहर से दरवाजा लगाकर भाग गया. जैसे तैसे युवती बाथरूम से निकली और जीआरपी थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी युवक को नर्मदापुरम से गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रेन में मिले युवक को युवती ने दिया नंबर

डीएसपी रेल सारिका पांडे ने बताया कि '6 अप्रैल को दमोह की एक युवती किसी काम से जबलपुर गयी थी. जबलपुर से दयोदय एक्सप्रेस से दमोह वापस आ रही थी, लेकिन दमोह के करीब उसकी नींद लग गयी और ट्रेन से नहीं उतर पायी. जब उसकी नींद खुली तो परेशान हो गयी और ट्रेन में मौजूद एक युवक को अपनी परेशानी के बारे में बताया. युवक ने उसे मदद का भरोसा दिलाया और सागर स्टेशन पर उतरकर दूसरी ट्रेन से दमोह वापस जाने की सलाह दी. बातचीत में युवक ने अपना नाम ईश्वर और सीहोर जिले का रहना बताया. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे का नंबर ले लिया.

स्टेशन के बाथरूम में युवती से दुष्कर्म

इसके बाद युवती सागर स्टेशन पर उतर गयी और युवक भी उतर गया. इस दौरान युवती बाथरूम गयी, तो युवक ने पीछे से पहुंचकर बाथरूम बंद कर युवती के साथ दुष्कर्म किया. युवती बचाव के लिए चिल्लाई, लेकिन रात का वक्त होने के कारण कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा. युवक वारदात को अंजाम देकर युवती को बाथरूम में बंद कर भाग गया. जैसे तैसे युवती बाथरूम से बाहर निकली और जीआरपी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करायी.

यहां पढ़ें...

संडे के दिन क्रिकेट खेल रहे थे CMO, अचानक इंदौर से आई पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

बर्थडे पार्टी को रंगारंग बनाने के लिए बुलाईं डांसर, आधी रात तक चला डांस, तड़के दो युवतियों से दुष्कर्म

मोबाइल नंबर के जरिए पकड़ा गया आरोपी

आरोपी युवक को बातचीत के दौरान युवती के लिए मोबाइल नंबर देना भारी पड़ गया. युवती की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने युवती से मिले युवक के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी तलाश के लिए एक टीम गठित की. साइबर सेल की मदद ली. टीम को युवक की सूचना नर्मदापुरम मिली और पुलिस टीम ने नर्मदापुरम पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

सागर में युवती से दुष्कर्म

सागर। पिछले दिनों सागर रेलवे स्टेशन के बाथरूम में दमोह की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. दरअसल युवती किसी काम से जबलपुर गयी थी और दयोदय एक्सप्रेस से दमोह वापस आ रही थी, लेकिन नींद लग जाने के कारण दमोह में नहीं उतर पायी. इसी दौरान उसकी ट्रेन में मौजूद एक युवक से बातचीत हुई और फिर युवती सागर स्टेशन उतर गयी. युवती स्टेशन पर दमोह के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान वह बाथरूम गयी, तो युवक ने मौका पाकर बाथरूम में युवती के साथ दुष्कर्म किया. बाहर से दरवाजा लगाकर भाग गया. जैसे तैसे युवती बाथरूम से निकली और जीआरपी थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी युवक को नर्मदापुरम से गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रेन में मिले युवक को युवती ने दिया नंबर

डीएसपी रेल सारिका पांडे ने बताया कि '6 अप्रैल को दमोह की एक युवती किसी काम से जबलपुर गयी थी. जबलपुर से दयोदय एक्सप्रेस से दमोह वापस आ रही थी, लेकिन दमोह के करीब उसकी नींद लग गयी और ट्रेन से नहीं उतर पायी. जब उसकी नींद खुली तो परेशान हो गयी और ट्रेन में मौजूद एक युवक को अपनी परेशानी के बारे में बताया. युवक ने उसे मदद का भरोसा दिलाया और सागर स्टेशन पर उतरकर दूसरी ट्रेन से दमोह वापस जाने की सलाह दी. बातचीत में युवक ने अपना नाम ईश्वर और सीहोर जिले का रहना बताया. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे का नंबर ले लिया.

स्टेशन के बाथरूम में युवती से दुष्कर्म

इसके बाद युवती सागर स्टेशन पर उतर गयी और युवक भी उतर गया. इस दौरान युवती बाथरूम गयी, तो युवक ने पीछे से पहुंचकर बाथरूम बंद कर युवती के साथ दुष्कर्म किया. युवती बचाव के लिए चिल्लाई, लेकिन रात का वक्त होने के कारण कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा. युवक वारदात को अंजाम देकर युवती को बाथरूम में बंद कर भाग गया. जैसे तैसे युवती बाथरूम से बाहर निकली और जीआरपी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करायी.

यहां पढ़ें...

संडे के दिन क्रिकेट खेल रहे थे CMO, अचानक इंदौर से आई पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

बर्थडे पार्टी को रंगारंग बनाने के लिए बुलाईं डांसर, आधी रात तक चला डांस, तड़के दो युवतियों से दुष्कर्म

मोबाइल नंबर के जरिए पकड़ा गया आरोपी

आरोपी युवक को बातचीत के दौरान युवती के लिए मोबाइल नंबर देना भारी पड़ गया. युवती की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने युवती से मिले युवक के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी तलाश के लिए एक टीम गठित की. साइबर सेल की मदद ली. टीम को युवक की सूचना नर्मदापुरम मिली और पुलिस टीम ने नर्मदापुरम पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 12, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.