सागर: केसली विकासखंड के एक सरकारी स्कूल में आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया है. थाने में दर्ज मामले के अनुसार आदिवासी छात्रा के साथ सहपाठी छात्र पर ही घटना को अंजाम देने का आरोप है. दोनों नाबालिग बताए जा रहे हैं. इस मामले में केसली थाने में छात्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. हालांकि स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार घटना कुछ और बताई जा रही है. स्कूल प्रबंधन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने घटना को दबाने का प्रयास किया है.
क्या है मामला
पुलिस थाना केसली से मिली जानकारी के अनुसार 'स्कूल में परीक्षा चल रही थी. छात्र ने मौके का फायदा उठाया और छात्रा को एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हालांकि स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में छात्रा खुद अपनी मर्जी से छात्र के पास जाती दिख रही है. वहीं घटना के बारे में स्कूल से जानकारी मिली है. उसके अनुसार 2 बजे से स्कूल में परीक्षा थी. उसके पहले दोनों छात्र-छात्रा आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. परीक्षा के बाद दोनों के अभिभावकों को प्रभारी प्राचार्य ने स्कूल में बुलवाकर घटना की जानकारी देकर उनकी सहमति से दोनों छात्र -छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.'
स्कूल की भूमिका पर सवाल
प्रभारी प्राचार्य श्रीहरि पचौरी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने सूचना पुलिस को देने के बजाय मामले को दबाने का प्रयास किया और छात्रा से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा कर रख लिए है. प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि 'मैं घाना शासकीय स्कूल में पदस्थ हूं और करीब 3:30 बजे स्कूल पहुंचा था. अतिथि शिक्षक कैलाश अहिरवार ने जानकारी दी कि 1:36 पर स्कूल में ये घटना घटी है. जानकारी मिलने पर मैंने सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर घटना की पुष्टि की. पेपर होने के बाद नोटिस जारी कर छात्र-छात्रा के अभिभावकों को बुलाया गया और घटना की जानकारी दी गई.
दोनों अभिभावकों की सहमति से छात्र-छात्रा को परिजनों को सौंप दिया गया. जहां तक मेरे द्वारा राजीनामा के लिए दबाव बनाने की बात है, तो हमने बाकायदा नोटिस जारी किया था और अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं होता तो मैं खुद एफआईआर कराता.'
यहां पढ़ें... मुरैना में बकरी चराकर घर लौट रही थी नाबालिग, रास्ते में रोककर शख्स ने किया दुष्कर्म रीवा की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में बड़ा खुलासा, पूछताछ में आरोपियों ने बताई ये वजह |
क्या कहना है पुलिस का
एडिशनल एसपी लोकेश सिंह का कहना है कि 'केसली थाना के अंतर्गत घटना सामने आई है. जिसमें एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप है. मामला दर्ज करने के बाद छात्र को चिन्हित कर लिया गया है. विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.