सागर: देवरी से बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटैरिया का पारिवारिक विवाद थाने पहुंच गया है. दरअसल देवरी विधायक बृजबिहारी पटैरिया के भतीजे विनीत पटैरिया की पत्नी देवरी जनपद की अध्यक्ष हैं जिनका कामकाज विनीत पटैरिया खुद देखते हैं. वहीं बीजेपी विधायक की बेटी प्रियंका उनकी गैर मौजूदगी में उनके प्रतिनिधि के तौर पर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहती हैं. चर्चा है कि विधायक राजनीतिक तौर पर अपनी बेटी को बढ़ावा दे रहे हैं जो उनके भतीजे को सहन नहीं हो रहा है. विधायक की बेटी ने आरोप लगाया है कि विनीत पटैरिया ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में विधायक के भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
विधायक की बेटी ने लगाया जान से मारने का आरोप
गौरझामर थाने में दर्ज एफआईआर में विधायक की बेटी प्रियंका पटैरिया ने बताया कि "घटना शुक्रवार सुबह की है. गौरझामर थाना के अंतर्गत बिजौरा में हमारा मकान है, जो बाखर के नाम से जाना जाता है. जहां मैं और हमारा परिवार रहता है. हमारे बड़े पिताजी भी रहते हैं. सुबह 9 बजे के आसपास जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटैरिया ने घर के अंदर आकर गाली गलौज की. उन्होंने निंदनीय और अपमानजनक शब्द कहे, उनका व्यवहार दुश्मन की तरह था. उन्होंने गला दबाते हुए धमकाया कि आप जो क्षेत्र में कार्यक्रमों में जा रही हैं, अब नहीं दिखना नहीं तो जान से मार दूंगा. उनके साथ उनका बेटा कुशाल पटैरिया भी था."
गौरझामर थाने में एफआईआर दर्ज
मारपीट के मामले में विधायक की बेटी प्रियंका पटैरिया अपने पिता बृजबिहारी पटैरिया के साथ थाने पहुंची. यहां उनकी बेटी ने विनीत पटैरिया और उनके बेटे कुशाल पटैरिया के खिलाफ लिखित शिकायत दी और इसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 296,331 (1), 115(2), 118(2) 351-3 और 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.
- विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष में जूतम पैजार, कमलनाथ बैठे कि हो गया शिकारपुर में हंगामा
- नेताजी के पोते ने सफाई कर्मचारी का तोड़ा हाथ, परिजनों ने कहा सफाई कर्मचारी का बेटा करता है मोहल्ले में छेड़छाड़
क्या कहना है विधायक का
बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटैरिया का कहना है कि "समस्या तो है, उसकी रिपोर्ट दर्ज कराने आए हैं. हमारी बिटिया के साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया है. एसडीओपी से मिलने आए थे, कार्रवाई हो रही है. बिटिया के साथ दुर्व्यवहार करने वालों का नाम पूछने पर उन्होंने कहा कि ये पता करना मीडिया का काम है."