ETV Bharat / state

कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन में लगी भीषण आग, रेल कर्मियों की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा - Goods train engine catches fire - GOODS TRAIN ENGINE CATCHES FIRE

अगर रेल कर्मियों ने सूझबूझ से काम नहीं किया होता, तो कोयला लदा होने के कारण पूरी मालगाड़ी आग की चपेट में आ जाती और उसपर काबू पाना मुश्किल हो जाता.

GOODS TRAIN ENGINE CATCHES FIRE Near Bina Sagar
कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन में लगी भीषण आग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Apr 7, 2024, 11:12 AM IST

कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन में लगी भीषण आग

सागर. शनिवार शाम बीना कोटा रेलवे ट्रैक पर सेमरखेड़ी स्टेशन के पास एक कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन में आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी गुना से कोयला लेकर बीना की ओर आ रही थी और सेमर खेड़ी स्टेशन के नजदीक ट्रेन के दो इंजनों में से एक में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. मालगाड़ी के लोको पायलट ने सेमर खेड़ी स्टेशन पर ट्रेन को खड़ा करके दूसरे इंजन के साथ कोयले से लदी बोगियों को अलग किया नहीं तो आग और विकराल रूप ले सकती थी.

GOODS TRAIN ENGINE CATCHES FIRE near bina
कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन में लगी भीषण आग

लग सकती थी पूरी मालगाड़ी में आग

जानकारी मिलते ही बीना रिफायनरी, बीना नगर पालिका और जेपी सीमेंट की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद इंजन में लगी आग पर काबू पाया. इस दौरान एक रेल लाइन पर यातायात रोक दिया गया. घटना में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है. वहीं रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. अगर रेल कर्मियों ने सूझबूझ से काम नहीं किया होता, तो पूरी मालगाड़ी आग की चपेट में आ सकती थी और कोयले से भरी होने के कारण उसे पर काबू पाना मुश्किल हो जाता। रेल अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब सात बजे के आसपास की है.

Read more -

रेलवे फाटक तोड़कर सुपरफास्ट ट्रेन से टकराई कार, भयानक हादसे में ड्राइवर की मौत, 1 गंभीर

मक्सी रोड पर चलती बस में लगी आग

शहर के मक्सी रोड पर पुणे से नेपाल की ओर जा रही एक बस में अल सुबह अचानक आग लग गई. हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत यात्रियों को सुरक्षित उतारा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इस बस में 100 के करीब यात्री सवार थे. हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन में लगी भीषण आग

सागर. शनिवार शाम बीना कोटा रेलवे ट्रैक पर सेमरखेड़ी स्टेशन के पास एक कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन में आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी गुना से कोयला लेकर बीना की ओर आ रही थी और सेमर खेड़ी स्टेशन के नजदीक ट्रेन के दो इंजनों में से एक में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. मालगाड़ी के लोको पायलट ने सेमर खेड़ी स्टेशन पर ट्रेन को खड़ा करके दूसरे इंजन के साथ कोयले से लदी बोगियों को अलग किया नहीं तो आग और विकराल रूप ले सकती थी.

GOODS TRAIN ENGINE CATCHES FIRE near bina
कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन में लगी भीषण आग

लग सकती थी पूरी मालगाड़ी में आग

जानकारी मिलते ही बीना रिफायनरी, बीना नगर पालिका और जेपी सीमेंट की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद इंजन में लगी आग पर काबू पाया. इस दौरान एक रेल लाइन पर यातायात रोक दिया गया. घटना में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है. वहीं रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. अगर रेल कर्मियों ने सूझबूझ से काम नहीं किया होता, तो पूरी मालगाड़ी आग की चपेट में आ सकती थी और कोयले से भरी होने के कारण उसे पर काबू पाना मुश्किल हो जाता। रेल अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब सात बजे के आसपास की है.

Read more -

रेलवे फाटक तोड़कर सुपरफास्ट ट्रेन से टकराई कार, भयानक हादसे में ड्राइवर की मौत, 1 गंभीर

मक्सी रोड पर चलती बस में लगी आग

शहर के मक्सी रोड पर पुणे से नेपाल की ओर जा रही एक बस में अल सुबह अचानक आग लग गई. हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत यात्रियों को सुरक्षित उतारा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इस बस में 100 के करीब यात्री सवार थे. हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

Last Updated : Apr 7, 2024, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.