ETV Bharat / state

मेरठ में चलाई गई अनोखी मुहिम, चाइनीज मांझे से बचाने के लिए वाहनों पर लगाया सेफ्टी वायर - MEERUT NEWS

मेरठ में शनिवार को कमिश्नरी चौराहे पर सामाजिक संगठन के सदस्यों ने चलाया अभियान.

मेरठ में चलाई गई अनोखी मुहिम
मेरठ में चलाई गई अनोखी मुहिम (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 8:37 PM IST

मेरठ : आए दिन चाइनीज मांझे की चपेट में आने से हादसे होते हैं, ऐसे में कई बार तो पतंग कटने के बाद उड़ते हुए मांझे की वजह से न सिर्फ जान पर बन आती है, बल्कि कई बार तो जान भी चली जाती है. अब इसके वार से बचने के लिए मेरठ में समाजसेवियों ने एक नई और अनोखी मुहिम चलाई है. उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित करने के लिए सेफ्टी वायर लगाने का अभियान चलाया है.

मेरठ में चलाई गई अनोखी मुहिम (Video credit: ETV Bharat)

मेरठ में शनिवार को कमिश्नरी चौराहे पर जानलेवा चाइनीज मांझे से बचाव के लिए सामाजिक संगठन के सदस्यों ने खास अभियान चलाया. इस अभियान में दो पहिया वाहनों से चलने वाले राहगीरों को चाइनीज मांझे के वार से बचाने के लिए खास सेफ्टी वायर लगाकर उन्हें सुरक्षित किया गया. दरअसल, यह खास अभियान सैफी संघर्ष समिति की टीम के सदस्यों के द्वारा चलाया गया. जिसमें सैकड़ों दो पहिया वाहन चालकों को रोककर पहले जागरूक किया गया, उसके बाद उनके वाहन पर खास तरह से तैयार किए गये सेफ्टी वायर को लगाया गया.


बता दें कि आगामी दिनों में बसंत पंचमी का त्यौहार है, जिसमें खूब पतंगबाजी होती है. अक्सर ऐसा होता है कि जब पतंग कटती है तो उसका मांझा सड़कों से गुजर रहे लोगों को अपना शिकार बना लेता है. ऐसे में अगर मांझा सामान्य है तो जान बच जाती है, लेकिन चोटिल होने का खतरा रहता है, वहीं अगर चाइनीज मांझा है तो वह कई बार जानलेवा भी साबित होता है. इस खास अभियान को चलाने वाले समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बसंत पंचमी तक यह अभियान चलाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के अलग अलग जनपदों में भी उनके स्वयंसेवक इस अभियान के माध्यम से दो पहिया वाहन चालकों को सुरक्षित करने के इरादे से अभियान चलाएंगे. अभियान में शामिल बुजुर्ग हाजी मोहम्मद मुस्तफा सैफी ने बताया कि वह दिल्ली से आए हैं और खास तौर से इस अभियान के लिए ही वह आए हैं, उन्होंने बताया कि कई जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के खिलाफ चलाया गया अभियान, 2 गिरफ्तार - वाराणसी ताजा खबर

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा, हालत गंभीर - अलीगढ़ की खबरें

मेरठ : आए दिन चाइनीज मांझे की चपेट में आने से हादसे होते हैं, ऐसे में कई बार तो पतंग कटने के बाद उड़ते हुए मांझे की वजह से न सिर्फ जान पर बन आती है, बल्कि कई बार तो जान भी चली जाती है. अब इसके वार से बचने के लिए मेरठ में समाजसेवियों ने एक नई और अनोखी मुहिम चलाई है. उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित करने के लिए सेफ्टी वायर लगाने का अभियान चलाया है.

मेरठ में चलाई गई अनोखी मुहिम (Video credit: ETV Bharat)

मेरठ में शनिवार को कमिश्नरी चौराहे पर जानलेवा चाइनीज मांझे से बचाव के लिए सामाजिक संगठन के सदस्यों ने खास अभियान चलाया. इस अभियान में दो पहिया वाहनों से चलने वाले राहगीरों को चाइनीज मांझे के वार से बचाने के लिए खास सेफ्टी वायर लगाकर उन्हें सुरक्षित किया गया. दरअसल, यह खास अभियान सैफी संघर्ष समिति की टीम के सदस्यों के द्वारा चलाया गया. जिसमें सैकड़ों दो पहिया वाहन चालकों को रोककर पहले जागरूक किया गया, उसके बाद उनके वाहन पर खास तरह से तैयार किए गये सेफ्टी वायर को लगाया गया.


बता दें कि आगामी दिनों में बसंत पंचमी का त्यौहार है, जिसमें खूब पतंगबाजी होती है. अक्सर ऐसा होता है कि जब पतंग कटती है तो उसका मांझा सड़कों से गुजर रहे लोगों को अपना शिकार बना लेता है. ऐसे में अगर मांझा सामान्य है तो जान बच जाती है, लेकिन चोटिल होने का खतरा रहता है, वहीं अगर चाइनीज मांझा है तो वह कई बार जानलेवा भी साबित होता है. इस खास अभियान को चलाने वाले समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बसंत पंचमी तक यह अभियान चलाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के अलग अलग जनपदों में भी उनके स्वयंसेवक इस अभियान के माध्यम से दो पहिया वाहन चालकों को सुरक्षित करने के इरादे से अभियान चलाएंगे. अभियान में शामिल बुजुर्ग हाजी मोहम्मद मुस्तफा सैफी ने बताया कि वह दिल्ली से आए हैं और खास तौर से इस अभियान के लिए ही वह आए हैं, उन्होंने बताया कि कई जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के खिलाफ चलाया गया अभियान, 2 गिरफ्तार - वाराणसी ताजा खबर

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा, हालत गंभीर - अलीगढ़ की खबरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.