झालावाड़. जिले के झालरापाटन कस्बे में पत्नी के विरह से व्यथित होकर पति ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर झालरापाटन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के अनुसार युवक अपनी पत्नी के बिना बताए घर से चले जाने से काफी परेशान चल रहा था. इसी के चलते उसने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों के पर्चा बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
झालरापाटन एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि झालरापाटन के ग्रोथ सेंटर इलाके में मजहर नाम के व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि मजहर इंदौर निवासी था जो पिछले कई दिनों से अपनी पत्नी के साथ ग्रोथ सेंटर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था. अजहर मजदूरी का काम किया करता था. परिजनों के अनुसार करीब 15 दिन पहले मृतक की पत्नी बिना बताए घर से अचानक कहीं चली गई. मजहर और उसके परिजनों ने महिला की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला.
पढ़ें. बाड़मेर में दो दिन पहले गांव लौटे मार्बल व्यापारी की मौत, हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे
महावीर सिंह ने बताया कि मृतक के दो बेटे अरहान और असलम है. दोनों बच्चे मदरसे में तालीम ले रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से मदरसे में ही रह रहे थे. मृतक के बड़े बेटे अरहान ने बताया कि करीब 15 दिन पहले उनकी मां अचानक घर छोड़ कर चली गई थी. इसके बाद उनके पिता ने उन्हें मदरसे में रखा हुआ है. मां के घर से चले जाने के बाद पिता काफी परेशान थे. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.