ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 : सीएम भजनलाल की आभार यात्रा पर सचिन पायलट का तंज, कह दी यह बड़ी बात - लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Election 2024, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ईआरसीपी आभार यात्रा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पहली बार सदन में उस एमओयू पर चर्चा की गई, जिसे सदन में रखा ही नहीं गया.

Sachin Pilot statement on ERCP
ईआरसीपी पर सचिन पायलट का बयान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 1:00 PM IST

ईआरसीपी पर सचिन पायलट का बयान

जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में यात्रा की सियासत जोरों पर है. उत्तर प्रदेश से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को धौलपुर जिले में प्रवेश करेगी. वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी आभार यात्रा के तहत शनिवार को सभा की. उनकी आभार यात्रा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कटाक्ष करते हुए सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि यात्रा से पहले सरकार को पानी बंटवारे को लेकर हुआ समझौता सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें आज तक पता नहीं कि क्या समझौता हुआ है और जितनी राजस्थान की उम्मीदें थीं, उतना पानी पीने, सिंचाई और इंडस्ट्रीज को मिलेगा की नहीं. अब चुनाव आ रहे हैं तो स्वागत और धन्यवाद किया जा रहा है.

धौलपुर में यात्रा का होगा भव्य स्वागत : दरअसल, सचिन पायलट ने रविवार को दौसा में मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से देश में आवाज बुलंद हो रही है. नौजवान-किसान और महिला, हर वर्ग जो आज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है, उसकी आवाज राहुल गांधी बन रहे हैं. आज एक लंबे सफर के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेगी. धौलपुर में यात्रा का स्वागत होगा.

कार्यकर्ताओं को मिलेगा बल : उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और हर वर्ग के लोग राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत करेंगे. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बल मिलेगा. देश में जो आज दस साल की भाजपा की सरकार है. उसको भी यह यात्रा आत्मचिंतन करने पर मजबूर करने वाली है. राजस्थान में यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत होगा. मध्यप्रदेश के बाद एक बार दुबारा यात्रा राजस्थान में आएगी.

इसे भी पढ़ें : 'कांग्रेसियों की आंखों में पानी नहीं बचा, डबल इंजन की सरकार ने ERCP का वादा पूरा किया' - शेखावत

ERCP ? पहले वो एमओयू तो दिखा दो : सीएम की ईआरसीपी आभार सभा को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि पहले वो एमओयू तो दिखा दो, जो साइन किया है. उसमें कितना पानी राजस्थान को मिलेगा, जितना हम लोग चाहते थे, उतना पानी मिलेगा की नहीं. अभी तो सिर्फ भाषण हो रहे हैं. धन्यवाद दिया जा रहा है, लेकिन जिन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं, वो सामने नहीं आए. उन्होंने कहा कि सदन में पहली बार उस एमओयू पर चर्चा हो रही है, जिसे सदन में रखा ही नहीं गया. हमें आज तक नहीं पता कि क्या बंटवारा किया गया है. हम चाहते हैं कि राजस्थान के हितों के साथ कोई समझौता नहीं हो. अब चुनाव आ रहे हैं तो स्वागत और धन्यवाद की यात्रा निकल रही है, लेकिन जनता बताएगी. हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से बेहतर होगा और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जीतेगी.

पेपर लीक-किसान आंदोलन पर यह बोले पायलट : उत्तर प्रदेश में पेपर लीक और परीक्षा निरस्त होने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पुरजोर तरीके से यह मुद्दा उठाया था, जिसके बाद सरकार ने परीक्षा निरस्त की. उन्होंने कहा कि पहले किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने तीन काले कानून वापस लिए थे और एमएसपी को कानूनी रूप देने का वादा किया था, लेकिन अब किसानों पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. कांग्रेस की पहली गारंटी यह है कि सत्ता में आने पर एमएसपी को कानूनी रूप दिया जाएगा.

ईआरसीपी पर सचिन पायलट का बयान

जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में यात्रा की सियासत जोरों पर है. उत्तर प्रदेश से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को धौलपुर जिले में प्रवेश करेगी. वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी आभार यात्रा के तहत शनिवार को सभा की. उनकी आभार यात्रा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कटाक्ष करते हुए सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि यात्रा से पहले सरकार को पानी बंटवारे को लेकर हुआ समझौता सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें आज तक पता नहीं कि क्या समझौता हुआ है और जितनी राजस्थान की उम्मीदें थीं, उतना पानी पीने, सिंचाई और इंडस्ट्रीज को मिलेगा की नहीं. अब चुनाव आ रहे हैं तो स्वागत और धन्यवाद किया जा रहा है.

धौलपुर में यात्रा का होगा भव्य स्वागत : दरअसल, सचिन पायलट ने रविवार को दौसा में मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से देश में आवाज बुलंद हो रही है. नौजवान-किसान और महिला, हर वर्ग जो आज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है, उसकी आवाज राहुल गांधी बन रहे हैं. आज एक लंबे सफर के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेगी. धौलपुर में यात्रा का स्वागत होगा.

कार्यकर्ताओं को मिलेगा बल : उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और हर वर्ग के लोग राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत करेंगे. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बल मिलेगा. देश में जो आज दस साल की भाजपा की सरकार है. उसको भी यह यात्रा आत्मचिंतन करने पर मजबूर करने वाली है. राजस्थान में यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत होगा. मध्यप्रदेश के बाद एक बार दुबारा यात्रा राजस्थान में आएगी.

इसे भी पढ़ें : 'कांग्रेसियों की आंखों में पानी नहीं बचा, डबल इंजन की सरकार ने ERCP का वादा पूरा किया' - शेखावत

ERCP ? पहले वो एमओयू तो दिखा दो : सीएम की ईआरसीपी आभार सभा को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि पहले वो एमओयू तो दिखा दो, जो साइन किया है. उसमें कितना पानी राजस्थान को मिलेगा, जितना हम लोग चाहते थे, उतना पानी मिलेगा की नहीं. अभी तो सिर्फ भाषण हो रहे हैं. धन्यवाद दिया जा रहा है, लेकिन जिन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं, वो सामने नहीं आए. उन्होंने कहा कि सदन में पहली बार उस एमओयू पर चर्चा हो रही है, जिसे सदन में रखा ही नहीं गया. हमें आज तक नहीं पता कि क्या बंटवारा किया गया है. हम चाहते हैं कि राजस्थान के हितों के साथ कोई समझौता नहीं हो. अब चुनाव आ रहे हैं तो स्वागत और धन्यवाद की यात्रा निकल रही है, लेकिन जनता बताएगी. हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से बेहतर होगा और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जीतेगी.

पेपर लीक-किसान आंदोलन पर यह बोले पायलट : उत्तर प्रदेश में पेपर लीक और परीक्षा निरस्त होने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पुरजोर तरीके से यह मुद्दा उठाया था, जिसके बाद सरकार ने परीक्षा निरस्त की. उन्होंने कहा कि पहले किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने तीन काले कानून वापस लिए थे और एमएसपी को कानूनी रूप देने का वादा किया था, लेकिन अब किसानों पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. कांग्रेस की पहली गारंटी यह है कि सत्ता में आने पर एमएसपी को कानूनी रूप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.