दौसा: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को दौसा के भांडारेज में किसान सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी नेताओं पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और केन्द्र सरकार को राहुल गांधी पर दिए बयान के मामले में माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री बिट्टू की ओर से राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर कहा कि एक केंद्रीय मंत्री का इस तरह का बयान बेहद निंदनीय है. उनको इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता. इसके लिए उन्हें, उनकी पार्टी और केंद्र सरकार को माफी मांगनी चाहिए.
पढ़ें: बिट्टू के बयान पर रंधावा का पलटवार, कहा- उनके दादा का आतंकवाद फैलाने में हाथ रहा होगा
वफादारी साबित करने के लिए दिया बयान: पायलट ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने राहुल गांधी के खिलाफ जानबूझकर इस तरह का बयान दिया है. वे नए-नए भाजपा में गए हैं. इसलिए अपनी वफादारी साबित करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ उन्हें बहुत कुछ बोलना पड़ता है. उन्होंने कहा कि शिवसेना और भाजपा के नेता भी राहुल गांधी को धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में पिछड़ रही है, इसलिए बौखलाहट में राहुल गांधी को टारगेट करने के अलावा भाजपा नेताओं के पास कोई विकल्प नहीं है.
जितना राहुल गांधी को कोसोगे, हम उतना आगे निकलेंगे: पायलट ने कहा कि भाजपा के लोग जितना राहुल गांधी को कोसेंग, वे उतना मजबूत होकर आगे निकलेंगे. साथ ही उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी, जबकि जम्मू कश्मीर में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. इस मौके पर दौसा के सांसद मुरारी लाल मीना, पूर्व विधायक जीआर खटाना सहित कांग्रेस कई नेता मौजूद रहे.