ETV Bharat / state

रूसी मेहमान 'रोजी स्टार्लिंग' को लुभा रही सरिस्का की हरियाली, जानिए इस पक्षी की खासियत - Rosy Starling camping in Sariska

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 6:30 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 11:13 AM IST

मेहमान परिंदे रोजी स्टार्लिंग को सरिस्का की हरियाली लुभा रही है. ये रूसी पक्षी 8 माह तक भारत में रहतीं हैं. इन दिनों सरिस्का में आसानी से देखी जा रही है. सर्दी की शुरुआत के साथ ही विदेशी परिंदे रूसी रोजी स्टार्लिंग का भारत में आना शुरू हो जाता है. पढ़िए यह खास रिपोर्ट...

ROSY STARLING CAMPING IN SARISKA
सरिस्का में गुलाबी मैना (Etv bharat GFX Team)

अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व देश-विदेशों में बाघों के लिए विख्यात है, लेकिन विदेशी परिंदों को भी यहां का जंगल खूब रास आ रहा है. इन दिनों सरिस्का में रूसी प्रवासी पक्षी रोजी स्टार्लिंग (गुलाबी मैना) अपना डेरा जमाए हुए हैं. सरिस्का के लाहाका बास बांध के किशोरी गांव जाने वाले रास्ते के आसपास पेड़ों पर यह रूसी प्रवासी पक्षी आसानी से दिखाई दे जाते हैं. शाम के समय इन प्रवासी पक्षियों का समूह आकाश में उड़ान भरता है, तब सरिस्का में अलग ही नजारा दिखाई पड़ता है.

बन रहा प्रवासी पक्षियों का बसेरा : सरिस्का टाइगर रिजर्व बाघ, पैंथर, सांभर, चीतल आदि वन्यजीवों के साथ ही प्रवासी पक्षियों का बसेरा भी बन गया है. सरिस्का में वर्षा काल, शीत ऋतु में कई देशों के प्रवासी पक्षी आते हैं. इन विदेशी परिंदों का यहां कई महीनों तक प्रवास रहता है. बाद में मौसम की अनुकूलता को देख इनमें से ज्यादातर विदेशी पक्षी अपने देशों को लौट जाते हैं.

ROSY STARLING CAMPING IN SARISKA
गुलाबी मैना की विशेषताएं (Etv bharat GFX Team)

गुलाबी मैना के नाम से विख्यात : वन्य जीव प्रेमी निशांत सिंह का कहना है कि विदेशी परिंदे रूसी रोजी स्टार्लिंग को सरिस्का में गुलाबी मैना या तिल्यार के नाम से जाना जाता है. प्रवासी पक्षी गुलाबी मैना का भारत में प्रवास करीब 6 से 8 माह तक रहता है. इन पक्षियों का प्रवास मैदानी व जंगली क्षेत्र होता है. गुलाबी मैना की सिर, छाती व पूंछ काले रंग का होता है. इस पर नीले व बैंगनी रंग की चमक दिखाई पड़ती है. रूसी रोजी स्टार्लिंग का पिछला हिस्सा, छाती के नीचे का हिस्सा व पेट का रंग पीला गुलाबी दिखाई पड़ता है. वहीं चोंच पीली और पंजे चमकीले गुलाबी रंग व आंख की पुतली भूरे रंग की होती है. हालांकि इस प्रवासी पक्षी में नर व मादा एक जैसे दिखाई पड़ते हैं, लेकिन प्रजनन के समय नर पक्षी का रंग मादा की बजाय ज्यादा चमकदार दिखाई देता है.

इसे भी पढ़ें : कभी बाघ विहीन घोषित हुआ था सरिस्का, आज 40 से ज्यादा का कुनबा, पर्यटकों की भी पहली पसंद - International Tiger Day 2024

सर्दी की शुरुआत के साथ आने लगती सरिस्का : सर्दी की शुरुआत के साथ ही विदेशी परिंदे रूसी रोजी स्टार्लिंग का भारत में आना शुरू हो जाता है. सरिस्का में गुलाबी मैना जुलाई-अगस्त में खूब दिखाई पड़ती हैं. रूसी मेहमान गुलाबी मैना 6 से 8 महीने सरिस्का के मैदानी, समतली क्षेत्रों, खेतों के आस-पास पेड़ों पर झुंड के रूप में दिखाई पड़ती हैं. गुलाबी मैना हर समय समूह में रहने के कारण सामाजिक होती हैं. इसका मुख्य भोजन पीपल, बरगद, पिलखन, शहतूत, साल्वडोरा आदि के फल और ग्रास हूपर, टिड्डी व खेती को नुकसान पहुंचाने वाले पतंगों के लार्वा हैं.

पत्थरों की दरारों में बनाती हैं घोसला : अन्य वन्य जीव प्रेमी लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि रूसी रोजी स्टार्लिंग का प्रजनन काल मई से जून तक माना जाता है. यह पक्षी दक्षिण पूर्वी यूरोप व दक्षिण पश्चिम एशिया में प्रजनन करते हैं. प्रजनन के कुछ समय बाद ये प्रवास पर आ जाते हैं. प्रजनन के दौरान ये प्रवासी पक्षी अपना घोंसला पत्थरों की दरारों में, नदियों आदि के किनारों पर बने छेदों में बनाते हैं. घोंसला घास, तिनके से बनाकर इसके अंदर मुलायम घास बिछाते हैं. प्रवासी पक्षी ज्यादातर वहीं घोंसला बनाती हैं, जहां ग्रास हूपर व टिड्डी की संख्या ज्यादा होती है. इससे चूजों के लिए भोजन आसानी से उपलब्ध हो सके.

अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व देश-विदेशों में बाघों के लिए विख्यात है, लेकिन विदेशी परिंदों को भी यहां का जंगल खूब रास आ रहा है. इन दिनों सरिस्का में रूसी प्रवासी पक्षी रोजी स्टार्लिंग (गुलाबी मैना) अपना डेरा जमाए हुए हैं. सरिस्का के लाहाका बास बांध के किशोरी गांव जाने वाले रास्ते के आसपास पेड़ों पर यह रूसी प्रवासी पक्षी आसानी से दिखाई दे जाते हैं. शाम के समय इन प्रवासी पक्षियों का समूह आकाश में उड़ान भरता है, तब सरिस्का में अलग ही नजारा दिखाई पड़ता है.

बन रहा प्रवासी पक्षियों का बसेरा : सरिस्का टाइगर रिजर्व बाघ, पैंथर, सांभर, चीतल आदि वन्यजीवों के साथ ही प्रवासी पक्षियों का बसेरा भी बन गया है. सरिस्का में वर्षा काल, शीत ऋतु में कई देशों के प्रवासी पक्षी आते हैं. इन विदेशी परिंदों का यहां कई महीनों तक प्रवास रहता है. बाद में मौसम की अनुकूलता को देख इनमें से ज्यादातर विदेशी पक्षी अपने देशों को लौट जाते हैं.

ROSY STARLING CAMPING IN SARISKA
गुलाबी मैना की विशेषताएं (Etv bharat GFX Team)

गुलाबी मैना के नाम से विख्यात : वन्य जीव प्रेमी निशांत सिंह का कहना है कि विदेशी परिंदे रूसी रोजी स्टार्लिंग को सरिस्का में गुलाबी मैना या तिल्यार के नाम से जाना जाता है. प्रवासी पक्षी गुलाबी मैना का भारत में प्रवास करीब 6 से 8 माह तक रहता है. इन पक्षियों का प्रवास मैदानी व जंगली क्षेत्र होता है. गुलाबी मैना की सिर, छाती व पूंछ काले रंग का होता है. इस पर नीले व बैंगनी रंग की चमक दिखाई पड़ती है. रूसी रोजी स्टार्लिंग का पिछला हिस्सा, छाती के नीचे का हिस्सा व पेट का रंग पीला गुलाबी दिखाई पड़ता है. वहीं चोंच पीली और पंजे चमकीले गुलाबी रंग व आंख की पुतली भूरे रंग की होती है. हालांकि इस प्रवासी पक्षी में नर व मादा एक जैसे दिखाई पड़ते हैं, लेकिन प्रजनन के समय नर पक्षी का रंग मादा की बजाय ज्यादा चमकदार दिखाई देता है.

इसे भी पढ़ें : कभी बाघ विहीन घोषित हुआ था सरिस्का, आज 40 से ज्यादा का कुनबा, पर्यटकों की भी पहली पसंद - International Tiger Day 2024

सर्दी की शुरुआत के साथ आने लगती सरिस्का : सर्दी की शुरुआत के साथ ही विदेशी परिंदे रूसी रोजी स्टार्लिंग का भारत में आना शुरू हो जाता है. सरिस्का में गुलाबी मैना जुलाई-अगस्त में खूब दिखाई पड़ती हैं. रूसी मेहमान गुलाबी मैना 6 से 8 महीने सरिस्का के मैदानी, समतली क्षेत्रों, खेतों के आस-पास पेड़ों पर झुंड के रूप में दिखाई पड़ती हैं. गुलाबी मैना हर समय समूह में रहने के कारण सामाजिक होती हैं. इसका मुख्य भोजन पीपल, बरगद, पिलखन, शहतूत, साल्वडोरा आदि के फल और ग्रास हूपर, टिड्डी व खेती को नुकसान पहुंचाने वाले पतंगों के लार्वा हैं.

पत्थरों की दरारों में बनाती हैं घोसला : अन्य वन्य जीव प्रेमी लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि रूसी रोजी स्टार्लिंग का प्रजनन काल मई से जून तक माना जाता है. यह पक्षी दक्षिण पूर्वी यूरोप व दक्षिण पश्चिम एशिया में प्रजनन करते हैं. प्रजनन के कुछ समय बाद ये प्रवास पर आ जाते हैं. प्रजनन के दौरान ये प्रवासी पक्षी अपना घोंसला पत्थरों की दरारों में, नदियों आदि के किनारों पर बने छेदों में बनाते हैं. घोंसला घास, तिनके से बनाकर इसके अंदर मुलायम घास बिछाते हैं. प्रवासी पक्षी ज्यादातर वहीं घोंसला बनाती हैं, जहां ग्रास हूपर व टिड्डी की संख्या ज्यादा होती है. इससे चूजों के लिए भोजन आसानी से उपलब्ध हो सके.

Last Updated : Aug 30, 2024, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.