ETV Bharat / state

बागेश्वर में रन फॉर ओलंपिक का हुआ आयोजन, सीएम धामी ने वर्चुअली किया संबोधित - Run for Olympics in Bageshwar - RUN FOR OLYMPICS IN BAGESHWAR

Run for Olympics in Bageshwar, World Olympic Day बागेश्वर में रन फॉर ओलंपिक का आयोजन किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया. सीएम धामी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया. सीएम धामी ने कहा प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है

Etv Bharat
बागेश्वर में रन फॉर ओलंपिक का हुआ आयोजन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 23, 2024, 6:24 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 6:31 PM IST

बागेश्वर में रन फॉर ओलंपिक का हुआ आयोजन (Etv Bharat)

बागेश्वर: विश्व ओलिंपिक दिवस पर उत्तराखंड ओलिंपिक ऐसोसिएशन, जिला प्रशासन व खेल विभाग ने रन फार ओलिंपिक का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी, नागरिक, अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. उन्होंने ड्रग्स फ्री हेल्दी लाइफ आदि नारे लगाकर युवाओं को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया गया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल संबोधित किया. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. भविष्य में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा. सभी खिलाड़ियों से खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया. खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रशिक्षण व प्रोत्साहन दिया जा रहा है. खेल अवस्थापना विकास के कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं. सभी को मिलकर वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बनाना है.

सीएम धामी ने ग्लोबल वार्मिंग का जिक्र करते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों से जल संरक्षण व जल संवर्धन के लिए आगे आने का भी आह्वान किया. इससे पूर्व विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल व उत्तराखंड ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष निर्मान मुखर्जी ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई. नुमाइशखेत से प्रारंभ होकर गोमती पुल, एसबीआई तिराहा, सरयू पुल, पिंडारी रोड होते हुए खेल विभाग के इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई. इस मौके पर ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. ओलिंपिक संघ के सचिव डा. डीके सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया. संचालन हेमंत बिष्ट ने किया. इस दौरान विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

पढे़ं- हल्द्वानी से गायब किशोरियों को नहीं लगा सुराग, बनभूलपुरा थाने हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा - Teenage girls missing from Haldwani

बागेश्वर में रन फॉर ओलंपिक का हुआ आयोजन (Etv Bharat)

बागेश्वर: विश्व ओलिंपिक दिवस पर उत्तराखंड ओलिंपिक ऐसोसिएशन, जिला प्रशासन व खेल विभाग ने रन फार ओलिंपिक का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी, नागरिक, अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. उन्होंने ड्रग्स फ्री हेल्दी लाइफ आदि नारे लगाकर युवाओं को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया गया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल संबोधित किया. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. भविष्य में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा. सभी खिलाड़ियों से खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया. खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रशिक्षण व प्रोत्साहन दिया जा रहा है. खेल अवस्थापना विकास के कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं. सभी को मिलकर वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बनाना है.

सीएम धामी ने ग्लोबल वार्मिंग का जिक्र करते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों से जल संरक्षण व जल संवर्धन के लिए आगे आने का भी आह्वान किया. इससे पूर्व विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल व उत्तराखंड ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष निर्मान मुखर्जी ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई. नुमाइशखेत से प्रारंभ होकर गोमती पुल, एसबीआई तिराहा, सरयू पुल, पिंडारी रोड होते हुए खेल विभाग के इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई. इस मौके पर ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. ओलिंपिक संघ के सचिव डा. डीके सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया. संचालन हेमंत बिष्ट ने किया. इस दौरान विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

पढे़ं- हल्द्वानी से गायब किशोरियों को नहीं लगा सुराग, बनभूलपुरा थाने हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा - Teenage girls missing from Haldwani

Last Updated : Jun 23, 2024, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.