ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर फैलाई सीएम योगी की मौत की अफवाह, फोटो पर माला पहनाकर पोस्ट कर दी - FIR on rumor of CM death

शामली में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौत की अफवाह फैला दी. आरोपी ने मुख्यमंत्री के फोटो को एडिट करते हुए उस पर माला चढ़ा दी.

सोशल मीडिया पर फैलाई सीएम योगी की मौत की अफवाह.
सोशल मीडिया पर फैलाई सीएम योगी की मौत की अफवाह. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 10:17 PM IST

Updated : May 29, 2024, 10:29 PM IST

शामली : एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौत की अफवाह फैला दी. आरोपी ने मुख्यमंत्री के फोटो को एडिट करते हुए उस पर माला चढ़ा दी. प्रकरण संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बुधवार को एक पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप पर फेक संदेश प्रसारित किया गया. व्हाट्सअप पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उठाई गई एक फोटो वायरल की गई, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र पर हार चढ़ाते हुए बताया कि गया कि रात के समय उनकी मृत्यु हो गई है. सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने के उद्देश्य से साझा की गई इस तस्वीर के संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी.

पुलिस के बताया कि वायरल पोस्ट की जांच के बाद संज्ञान में आया कि गांव आल्दी निवासी प्रदीप कुमार गौतम ने मुख्यमंत्री को लेकर अफवाह फैलाई और फोटो वायरल की. सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर गुस्साए लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद कैराना कोतवाली में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है.

शामली : एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौत की अफवाह फैला दी. आरोपी ने मुख्यमंत्री के फोटो को एडिट करते हुए उस पर माला चढ़ा दी. प्रकरण संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बुधवार को एक पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप पर फेक संदेश प्रसारित किया गया. व्हाट्सअप पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उठाई गई एक फोटो वायरल की गई, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र पर हार चढ़ाते हुए बताया कि गया कि रात के समय उनकी मृत्यु हो गई है. सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने के उद्देश्य से साझा की गई इस तस्वीर के संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी.

पुलिस के बताया कि वायरल पोस्ट की जांच के बाद संज्ञान में आया कि गांव आल्दी निवासी प्रदीप कुमार गौतम ने मुख्यमंत्री को लेकर अफवाह फैलाई और फोटो वायरल की. सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर गुस्साए लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद कैराना कोतवाली में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है.

थानाध्यक्ष कैराना वीरेंद्र कसाना ने बताया कि सोशल मीडिया प्रोफाइल और फोन नंबर के जरिए आरोपी की पहचान कर ली गई है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें :शामली के चर्चित गायक हत्याकांड में हिमांशु सैनी को फांसी की सजा; पति-पत्नी और बेटे व बेटी को तलवार से काटा, फिर कार में फूंक दिया था - Bhajan Singer Family Murder Case

यह भी पढ़ें :WATCH: छात्राओं से फेस मसाज कराने वाले सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ FIR, जानें कैसे काली करतूत आयी सामने - GUARD GETTING FACIAL MASSAGE

Last Updated : May 29, 2024, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.