रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के समाप्त होने के बाद कल यानी 3 जुलाई को सत्ताधारी दलों के नेता, विधायक, सांसद और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एक साथ कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बैठक करेंगे.
हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद नेतृत्व परिवर्तन के आहट के बीच कल होने वाली बैठक को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने जानकारी देते हुए ईटीवी भारत से फोन पर कहा कि कल की बैठक कई मायनों में खास है. उन्होंने बताया कि लंबे दिनों के बाद उनके कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक में शिरकत करेंगे. इस बैठक में तीनों सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के विधायक, पार्टी पदाधिकारी के साथ साथ भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह के भी शामिल होने की उम्मीद है.
पार्टी और सत्ताधारी विधायक दल की बैठक काफी महत्वपूर्ण है
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पांच महीने बाद जेल से बाहर आए हैं और विधायकों से सीधी बात करेंगे. झामुमो के प्रवक्ता ने कहा कि कल की बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुछ कार्यक्रमों में बदलाव का मतलब सत्ता परिवर्तन के संदर्भ में नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है.
31 जनवरी 2024 को गिरफ्तारी से पूर्व हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बैठक हुई थी. छह माह बाद फिर बैठक होने जा रही है. सूत्रों के अनुसार इसमें कैबिनेट विस्तार पर मुहर लगने की संभावना है. दरअसल, आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद से कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से मंत्री का एक पद रिक्त है. इसलिए उनकी जगह इरफान अंसारी के नाम पर मुहर लगने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक इसी मसले को लेकर कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी रांची आ रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि सीएम बदलने की बात महज एक अफवाह है.
भाजपा ने चंपाई सोरेन के प्रति जताई हमदर्दी तो उबल पड़े झामुमो के नेता*
भाजपा की ओर से शिबू हेमंत सोरेन परिवार पर सत्ता से दूर नहीं रह सकने के आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आ जाने और कल्पना सोरेन की बढ़ती सक्रियता के आधार पर वर्तमान मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के प्रति हमदर्दी जताई है. इस पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि भाजपा हमारी सरकार और चंपाई सोरेन की चिंता न करें, वह दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सहयोगी और तपे तपाये नेता रहे हैं. उनके अनुभव का लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः