ETV Bharat / state

रुद्रपुर में 270 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार - Rudrapur Crime News

Rudrapur Crime News लोकसभा चुनाव 2024 में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस को करीब 270 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 22, 2024, 12:26 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग थानों क्षेत्रों में कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 270 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक लोकसभा चुनाव में शराब की मांग काफी बढ़ जाती है. ऐसे में शराब तस्कर भी काफी सक्रिय हो जाते हैं. जिसको लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चल रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस को दो बड़ी कामयाबी मिली हैं. पुलिस ने बताया कि उनकी टीम आईटीआई थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी मंगल बाजार इलाके में नमकीन फैक्ट्री के पास से पुलिस ने बलवीर सिंह निवासी छोटी बरखेड़ी को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर आरोपी के पास से पुलिस को कपड़े के थैले में 57 पाउच लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है.

वहीं दूसरा मामले में रेलवे क्रॉसिंग दोहरी परसा बरखेड़ी के पास का है. यहां पुलिस ने गुरजन्ड सिंह निवासी छोटी बरखेड़ी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को 200 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. वहीं पुलिस ने बताया कि पुलभट्टा थाने क्षेत्र में उन्होंने एक और तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर भाग गया.

पुलिस ने बताया कि जब उनकी टीम थाना पुलभट्टा क्षेत्र में चेकिंग कर रही तो, तभी उनकी नजर शंकर फार्म बस्ती की तरफ से आती हुई बाइक पर पड़ी, लेकिन पुलिस को देखकर बाइक सवार घबरा गया और वापस मुड़ने लगा, जिससे वो बाइक सहित गिर गया. पुलिक को अपनी ओर आता देख आरोपी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गया. तलाशी के दौरान प्लास्टिक के कट्टे से पुलिस टीम को 120 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें--

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले दुकानदार को तीन साल की जेल, पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा - molestation of minor girl

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग थानों क्षेत्रों में कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 270 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक लोकसभा चुनाव में शराब की मांग काफी बढ़ जाती है. ऐसे में शराब तस्कर भी काफी सक्रिय हो जाते हैं. जिसको लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चल रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस को दो बड़ी कामयाबी मिली हैं. पुलिस ने बताया कि उनकी टीम आईटीआई थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी मंगल बाजार इलाके में नमकीन फैक्ट्री के पास से पुलिस ने बलवीर सिंह निवासी छोटी बरखेड़ी को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर आरोपी के पास से पुलिस को कपड़े के थैले में 57 पाउच लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है.

वहीं दूसरा मामले में रेलवे क्रॉसिंग दोहरी परसा बरखेड़ी के पास का है. यहां पुलिस ने गुरजन्ड सिंह निवासी छोटी बरखेड़ी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को 200 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. वहीं पुलिस ने बताया कि पुलभट्टा थाने क्षेत्र में उन्होंने एक और तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर भाग गया.

पुलिस ने बताया कि जब उनकी टीम थाना पुलभट्टा क्षेत्र में चेकिंग कर रही तो, तभी उनकी नजर शंकर फार्म बस्ती की तरफ से आती हुई बाइक पर पड़ी, लेकिन पुलिस को देखकर बाइक सवार घबरा गया और वापस मुड़ने लगा, जिससे वो बाइक सहित गिर गया. पुलिक को अपनी ओर आता देख आरोपी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गया. तलाशी के दौरान प्लास्टिक के कट्टे से पुलिस टीम को 120 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें--

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले दुकानदार को तीन साल की जेल, पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा - molestation of minor girl

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.