रुद्रपुर: किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने एक इंस्पेक्टर की महिला संग आपत्तिजनक ऑडियो का भंडाफोड़ किया. विधायक द्वारा सार्वजनिक किए गये ऑडियो में इंस्पेक्टर पीड़िता से आपत्तिनजक बातें करते हुए सुनाई दे रहा है. विधायक ने मामले की शिकायत डीजीपी अभिनव कुमार से भी की है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने महिला सीओ से जांच कराने के आदेश दिए हैं. तिलक राज बेहड़ ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने रुद्रपुर के एक थाने में तैनात इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने इंस्पेक्टर का एक महिला से बातचीत का अपत्तिजनक ऑडियो सार्वजनिक किया है. उन्होंने मामले की गंभीरता से लेते हुए शिकायती पत्र और ऑडियो की पेन ड्राइव डीजीपी को सौंपी है. किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में कुछ समय पूर्व दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. मामले में आरोपी इंस्पेक्टर ने पैसे लेकर पीड़िता की बहन और पिता को जेल भेज दिया.
इसी पक्ष की एक युवती दूसरे पक्ष पर मुकदमा लिखाने को लेकर प्रयासरत थी. इस दौरान आरोपी इंस्पेक्टर महिला से अश्लील बातें करने लगा. ऑडियो में आरोपी इंस्पेक्टर महिला को कभी कहीं तो कभी कहीं आने की बात कर रहा है. पीड़िता ने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
विधायक तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाते हुए कहा जनपद में पुलिस पर किसी भी तरह का कंट्रोल नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस हेडक्वार्टर में भी जनपद पुलिस की कोई अच्छी छवि नहीं है. उन्होंने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सस्पेंशन की मांग की. शिकायती पत्र मिलने के बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं.