ETV Bharat / state

रुद्रपुर इंस्पेक्टर का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल, किच्छा विधायक ने DGP से की शिकायत, जांच के आदेश - Rudrapur Inspector Audio Viral

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 27, 2024, 7:43 PM IST

Rudrapur Inspector Audio Viral, Kichha MLA Tilak Raj Behad पंतनगर थाना इंस्पेक्टर अश्लील ऑडियो मामले में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने मोर्चा खोल दिया है. तिलक राज बेहड़ ने मामले की शिकायत डीजीपी से की है. उन्होंने मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. डीजीपी ने भी मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

Etv Bharat
रुद्रपुर इंस्पेक्टर अश्लील ऑडियो वायरल (Etv Bharat)

रुद्रपुर: किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने एक इंस्पेक्टर की महिला संग आपत्तिजनक ऑडियो का भंडाफोड़ किया. विधायक द्वारा सार्वजनिक किए गये ऑडियो में इंस्पेक्टर पीड़िता से आपत्तिनजक बातें करते हुए सुनाई दे रहा है. विधायक ने मामले की शिकायत डीजीपी अभिनव कुमार से भी की है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने महिला सीओ से जांच कराने के आदेश दिए हैं. तिलक राज बेहड़ ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने रुद्रपुर के एक थाने में तैनात इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने इंस्पेक्टर का एक महिला से बातचीत का अपत्तिजनक ऑडियो सार्वजनिक किया है. उन्होंने मामले की गंभीरता से लेते हुए शिकायती पत्र और ऑडियो की पेन ड्राइव डीजीपी को सौंपी है. किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में कुछ समय पूर्व दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. मामले में आरोपी इंस्पेक्टर ने पैसे लेकर पीड़िता की बहन और पिता को जेल भेज दिया.

इसी पक्ष की एक युवती दूसरे पक्ष पर मुकदमा लिखाने को लेकर प्रयासरत थी. इस दौरान आरोपी इंस्पेक्टर महिला से अश्लील बातें करने लगा. ऑडियो में आरोपी इंस्पेक्टर महिला को कभी कहीं तो कभी कहीं आने की बात कर रहा है. पीड़िता ने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

विधायक तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाते हुए कहा जनपद में पुलिस पर किसी भी तरह का कंट्रोल नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस हेडक्वार्टर में भी जनपद पुलिस की कोई अच्छी छवि नहीं है. उन्होंने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सस्पेंशन की मांग की. शिकायती पत्र मिलने के बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं.

पढे़ं- देहरादून चेन लूट में यूपी जल संस्थान का लैब असिस्टेंट अरेस्ट, नशे की लत, कर्ज चुकाने के लिए किया कांड - Nehru colony chain snatching

रुद्रपुर: किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने एक इंस्पेक्टर की महिला संग आपत्तिजनक ऑडियो का भंडाफोड़ किया. विधायक द्वारा सार्वजनिक किए गये ऑडियो में इंस्पेक्टर पीड़िता से आपत्तिनजक बातें करते हुए सुनाई दे रहा है. विधायक ने मामले की शिकायत डीजीपी अभिनव कुमार से भी की है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने महिला सीओ से जांच कराने के आदेश दिए हैं. तिलक राज बेहड़ ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने रुद्रपुर के एक थाने में तैनात इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने इंस्पेक्टर का एक महिला से बातचीत का अपत्तिजनक ऑडियो सार्वजनिक किया है. उन्होंने मामले की गंभीरता से लेते हुए शिकायती पत्र और ऑडियो की पेन ड्राइव डीजीपी को सौंपी है. किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में कुछ समय पूर्व दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. मामले में आरोपी इंस्पेक्टर ने पैसे लेकर पीड़िता की बहन और पिता को जेल भेज दिया.

इसी पक्ष की एक युवती दूसरे पक्ष पर मुकदमा लिखाने को लेकर प्रयासरत थी. इस दौरान आरोपी इंस्पेक्टर महिला से अश्लील बातें करने लगा. ऑडियो में आरोपी इंस्पेक्टर महिला को कभी कहीं तो कभी कहीं आने की बात कर रहा है. पीड़िता ने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

विधायक तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाते हुए कहा जनपद में पुलिस पर किसी भी तरह का कंट्रोल नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस हेडक्वार्टर में भी जनपद पुलिस की कोई अच्छी छवि नहीं है. उन्होंने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सस्पेंशन की मांग की. शिकायती पत्र मिलने के बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं.

पढे़ं- देहरादून चेन लूट में यूपी जल संस्थान का लैब असिस्टेंट अरेस्ट, नशे की लत, कर्ज चुकाने के लिए किया कांड - Nehru colony chain snatching

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.