ETV Bharat / state

मौसम विभाग का बारिश को लेकर अलर्ट, प्रशासन ने केदारनाथ यात्रियों से की ये अपील, जानें क्या कहा - Kedarnath Yatra - KEDARNATH YATRA

Kedarnath Yatra केदारनाथ चीरबासा हादसे के बाद जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रियों से आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मौसम की जानकारी लेने और उसके अनुसार ही यात्रा करने की अपील की है. प्रशासन ने यात्रियों ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

Kedarnath Yatra
रुद्रप्रयाग प्रशासन ने केदारनाथ यात्रियों से की बड़ी अपील (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 7:38 PM IST

रुद्रप्रयाग प्रशासन ने केदारनाथ यात्रियों से की ये अपील (VIDEO-ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट को देखते हुए रुद्रप्रयाग प्रशासन ने केदारनाथ धाम में आ रहे श्रद्धालुओं से विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही अत्यधिक बारिश में यात्रा न करने की अपील की है. प्रशासन ने ये अपील केदारनाथ पैदल मार्ग चीरबासा हादसे के बाद की है.

उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों से स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग से मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि श्रावण मास में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण जगह-जगह यात्रा मार्गों में पत्थर गिर रहे हैं जिससे सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा करना उचित नहीं है.

उन्होंने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा, गौरीकुंड और लिनचोली आदि स्थानों में पत्थर गिरने की संभावना बनी रहती है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के फाटा के डोलियां देवी मंदिर के समीप पत्थर गिरने की संभावना रहती है. ऐसी स्थिति में उन्होंने सभी से सतर्कता के साथ यात्रा करने की अपील की है. साथ ही जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से संपर्क कर ही यात्रा शुरू करने की अपील की है.

उन्होंने सभी से किसी भी दैवीय आपदा, दुर्घटना, मार्ग अवरुद्ध अथवा क्षति होने पर तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम के नंबर 01364-233727/1077, 8958757335, 8218326386 पर सूचना उपलब्ध कराने की अपील की है.

वहीं मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के उधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, गढ़वाल मंडल के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी में भारी बारिश की चेतावनी जताई है.

रविवार को हुई थी तीन यात्रियों की मौत: दरअसल, 21 जुलाई रविवार को केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा के पास पत्थर और मलबा गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई थी. जबकि पांच यात्री घायल हो गए थे. मृतकों में दो यात्री महाराष्ट्र और एक यात्री रुद्रप्रयाग का रहने वाला था.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, जिलाधिकारी ने जारी किए छुट्टी के आदेश

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बड़ा हादसा, केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर गिरने से 3 यात्रियों की मौत, 5 घायल

रुद्रप्रयाग प्रशासन ने केदारनाथ यात्रियों से की ये अपील (VIDEO-ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट को देखते हुए रुद्रप्रयाग प्रशासन ने केदारनाथ धाम में आ रहे श्रद्धालुओं से विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही अत्यधिक बारिश में यात्रा न करने की अपील की है. प्रशासन ने ये अपील केदारनाथ पैदल मार्ग चीरबासा हादसे के बाद की है.

उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों से स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग से मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि श्रावण मास में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण जगह-जगह यात्रा मार्गों में पत्थर गिर रहे हैं जिससे सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा करना उचित नहीं है.

उन्होंने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा, गौरीकुंड और लिनचोली आदि स्थानों में पत्थर गिरने की संभावना बनी रहती है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के फाटा के डोलियां देवी मंदिर के समीप पत्थर गिरने की संभावना रहती है. ऐसी स्थिति में उन्होंने सभी से सतर्कता के साथ यात्रा करने की अपील की है. साथ ही जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से संपर्क कर ही यात्रा शुरू करने की अपील की है.

उन्होंने सभी से किसी भी दैवीय आपदा, दुर्घटना, मार्ग अवरुद्ध अथवा क्षति होने पर तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम के नंबर 01364-233727/1077, 8958757335, 8218326386 पर सूचना उपलब्ध कराने की अपील की है.

वहीं मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के उधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, गढ़वाल मंडल के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी में भारी बारिश की चेतावनी जताई है.

रविवार को हुई थी तीन यात्रियों की मौत: दरअसल, 21 जुलाई रविवार को केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा के पास पत्थर और मलबा गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई थी. जबकि पांच यात्री घायल हो गए थे. मृतकों में दो यात्री महाराष्ट्र और एक यात्री रुद्रप्रयाग का रहने वाला था.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, जिलाधिकारी ने जारी किए छुट्टी के आदेश

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बड़ा हादसा, केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर गिरने से 3 यात्रियों की मौत, 5 घायल

Last Updated : Jul 22, 2024, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.