अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली खेलने को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कालेज पार्क की घटना बताई जा रही है. मारपीट के बाद एक पक्ष के छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया, तो वहीं दूसरा पक्ष थाना सिविल लाइन पहुंच कर मामला दर्ज कराया है. दस छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने कहा कि विश्वविद्यालय में नई परंपरा को जन्म नहीं लेने देंगे.
बताया जा रहा है कि AMU कैंपस में एमए फाइनल ईयर के छात्र आदित्य प्रताप सिंह अपने मित्रों के साथ जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कालेज के पार्क में होली खेलने के लिए पहुंचे. इस दौरान कुछ छात्र पार्क में घुस आए और विरोध करने लगे. जब आदित्य प्रताप ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. इस दौरान आदित्य और उसके साथियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई.
एएमयू के पूर्व छात्र निशिथ शर्मा ने बताया कि एएमयू में छात्र शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाना चाह रहे थे. लेकिन रेडिकल ग्रुप के छात्रों ने उनके साथ मारपीट की है. पीड़ित छात्रा थाना सिविल लाइन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने बताया कि एएमयू परिसर में आपस में मन मुटाव के चलते दो पक्षों में झड़प हुई है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है. पीड़ित पक्ष से तहरीर ली जा रही है. किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं है. दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.