जयपुर: राज मंदिर सिनेमा हॉल में बुधवार को दर्शकों ने जमकर हंगामा कर दिया. दरअसल, पूरा मामला फिल्म की स्क्रीनिंग से जुड़ा हुआ है. कुछ दर्शकों ने पिछले कुछ समय पहले रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 के टिकट ऑनलाइन बुक किए थे, लेकिन बुधवार सुबह जैसे ही दर्शक फिल्म देखने राज मंदिर सिनेमा पहुंचे तो सिनेमा प्रबंधन की ओर से बेबी जॉन मूवी के पोस्टर बाहर लगा दिए गए. जिसके बाद दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया और मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया.
दर्शकों का कहना था कि उन्होंने पुष्पा 2 के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किए थे. जब यहां पहुंचे तो पता चला कि पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग ही नहीं है. पुष्पा-2 फिल्म देखने के लिए तकरीबन 50 से ज्यादा दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट बुक किये थे. दर्शकों का कहना था कि दो दिन पहले और बुधवार सुबह भी जब टिकट बुक करवाए तो कंफर्मेशन का मैसेज आया था. दर्शकों का कहना है कि अभी तक जिस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक किए गए थे वहां से रिफंड भी प्राप्त नहीं हुआ है.
हमने बुकिंग बंद की : पूरे मामले को लेकर राज मंदिर सिनेमाहॉल मैनेजमेंट की ओर से भी बयान जारी किया गया है और राज मंदिर सिनेमा हॉल के ऑफिस इंचार्ज अंकुर खंडेलवाल ने बताया कि यह पहले से ही तय था कि 25 दिसंबर को बेबी जॉन फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी और इसे लेकर हमने प्रमोशन भी शुरू कर दिए थे. इस संबंध में सभी तरह की जानकारी ऑनलाइन टिकट बुक करने वाली कंपनियों को भी दे दी थी, लेकिन इसके बाद भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वाली कंपनियों ने इसमें बदलाव नहीं किया. जिसके बाद यह असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि पूरा मामला सामने आने के बाद हमने दर्शकों को रिफंड भेजना शुरू कर दिया है.