कानपुर : कानपुर साउथ के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर शाम गुजैनी के रामगोपाल चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया. जानकारी के अनुसार रामगोपाल चौराहे पर बउआ वेज कबाब पराठा की दुकान है. यहां एक मुस्लिम युवक भगवा टीशर्ट पहनकर कार्य कर रहा था. इसी को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पहुंची गुजैनी पुलिस ने लोगों को शांत कराया और जांच पड़ताल में जुट गई है.
एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने बताया कि गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत देर शाम रामगोपाल चौराहे पर बउआ वेज कबाब पराठा की दुकान है. जहां कुछ लोगों द्वारा विवाद की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान मालिक और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से बातचीत की तो जानकारी मिली कि दुकान मालिक श्यामू ने अपनी दुकान पर काम करने के लिए कल्लू नाम के लड़के को रखा हुआ है. वह मुस्लिम युवक है, लेकिन वह भगवा टी- शर्ट पहने हुआ था. जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट किया था. साथ ही खाने के सैंपल के जांच की मांग भी की गई. इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा थाने में तहरीर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में तथ्य सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : कानपुरः पुलिस चौकी में इस तरह से जताया विरोध, जानें क्या है मामला