ETV Bharat / state

बाघमारा के बाद पुटकी में भी कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा, सुबोधकांत सहाय के सामने नेताओं ने काटा बवाल - Congress Jan Samvad - CONGRESS JAN SAMVAD

धनबाद के पुटकी में कांग्रेस के जनसंवाद कार्यक्रम में हंगामा हुआ. पूर्व मंत्री के सामने नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए.

Congress Jan Samvad
कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 8:08 PM IST

धनबाद: एक ही दिन कांग्रेस के दो कार्यक्रमों में जमकर हंगामा हुआ. दोनों कार्यक्रम धनबाद में आयोजित किए गए थे. पहले बाघमारा में जमकर बवाल हुआ और अब पुटकी में भी भारी हंगामा हुआ है. दरअसल, पुटकी करकेंद नेहरू पार्क में शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने जनसंवाद अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. धनबाद विधानसभा के लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मुख्य रूप से शामिल हुए. जहां पूर्व मंत्री और पार्टी के अन्य अतिथियों के स्वागत के ठीक बाद जमकर हंगामा हुआ.

आपस में भिड़े कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के सामने ही कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगाने लगे. थोड़ी देर के लिए माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. सुबोधकांत सहाय ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. जनसंवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. इस दौरान विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने की उनमें होड़ मच गई.

कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा (ईटीवी भारत)

धनबाद सीट के दावेदार मयूर शेखर झा मंच के एक छोर पर सभा को संबोधित करने के लिए खड़े थे. इस दौरान मंच के दूसरे छोर पर खड़े धनबाद सीट से ही दावेदार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज गुस्से में भड़के नजर आए. मंच पर खड़े होकर वे पूर्व मंत्री व अन्य अतिथियों के सामने कांग्रेस नेता मयूर शेखर झा पर भड़कते नजर आए. इसी बीच दोनों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. मीडिया द्वारा पूछे जाने पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि जो लोग पार्टी में नहीं हैं, उन पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.

'नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा'

वहीं पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यह पूरी तरह से निंदनीय है. ऐसे नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा. पार्टी नेता राहुल गांधी ने बड़े-बड़े नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है. अगर उन्हें इस बात की जानकारी हो जाए तो वे एक झटके में सब ठीक कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में कोई मुर्दा नहीं, सब जिंदा लोग हैं.

अनुशासन समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी से ऊपर कोई नहीं है. जो भी अनुशासनहीनता करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले आज ही बाघमारा में भी कांग्रेस के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान हंगामा हुआ. वहां भी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मुख्य रूप से शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में कांग्रेस जनसंवाद कार्यक्रम में हंगामा और मारपीट, सुबोधकांत सहाय ने कहा- कार्यकर्ताओं का जोश है हाई - Fighting in Congress program

झारखंड कांग्रेस में घमासान! दो नेताओं को पद से हटाएं- प्रदेश प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह - Conflict In Jharkhand Congress

कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में हंगामा, खुल कर सामने आयी गुटबाजी - Samvad Aapke Saath Program

धनबाद: एक ही दिन कांग्रेस के दो कार्यक्रमों में जमकर हंगामा हुआ. दोनों कार्यक्रम धनबाद में आयोजित किए गए थे. पहले बाघमारा में जमकर बवाल हुआ और अब पुटकी में भी भारी हंगामा हुआ है. दरअसल, पुटकी करकेंद नेहरू पार्क में शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने जनसंवाद अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. धनबाद विधानसभा के लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मुख्य रूप से शामिल हुए. जहां पूर्व मंत्री और पार्टी के अन्य अतिथियों के स्वागत के ठीक बाद जमकर हंगामा हुआ.

आपस में भिड़े कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के सामने ही कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगाने लगे. थोड़ी देर के लिए माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. सुबोधकांत सहाय ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. जनसंवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. इस दौरान विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने की उनमें होड़ मच गई.

कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा (ईटीवी भारत)

धनबाद सीट के दावेदार मयूर शेखर झा मंच के एक छोर पर सभा को संबोधित करने के लिए खड़े थे. इस दौरान मंच के दूसरे छोर पर खड़े धनबाद सीट से ही दावेदार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज गुस्से में भड़के नजर आए. मंच पर खड़े होकर वे पूर्व मंत्री व अन्य अतिथियों के सामने कांग्रेस नेता मयूर शेखर झा पर भड़कते नजर आए. इसी बीच दोनों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. मीडिया द्वारा पूछे जाने पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि जो लोग पार्टी में नहीं हैं, उन पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.

'नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा'

वहीं पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यह पूरी तरह से निंदनीय है. ऐसे नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा. पार्टी नेता राहुल गांधी ने बड़े-बड़े नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है. अगर उन्हें इस बात की जानकारी हो जाए तो वे एक झटके में सब ठीक कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में कोई मुर्दा नहीं, सब जिंदा लोग हैं.

अनुशासन समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी से ऊपर कोई नहीं है. जो भी अनुशासनहीनता करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले आज ही बाघमारा में भी कांग्रेस के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान हंगामा हुआ. वहां भी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मुख्य रूप से शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में कांग्रेस जनसंवाद कार्यक्रम में हंगामा और मारपीट, सुबोधकांत सहाय ने कहा- कार्यकर्ताओं का जोश है हाई - Fighting in Congress program

झारखंड कांग्रेस में घमासान! दो नेताओं को पद से हटाएं- प्रदेश प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह - Conflict In Jharkhand Congress

कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में हंगामा, खुल कर सामने आयी गुटबाजी - Samvad Aapke Saath Program

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.