ETV Bharat / state

हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में हंगामा, परिजनों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, देखें वीडियो - RUCKUS AT MEDICAL COLLEGE

अस्पताल में हंगामा करना मृतक के परिजनों को भारी पड़ गया. पुलिस कर्मियों ने परिजनों पर जमकर लाठियां बरसाईं.

Lathicharged In Hazaribag
हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हंगामा करते परिजन और परिजनों को लाठियों से पीटती पुलिस. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2025, 5:23 PM IST

हजारीबागः शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार की देर रात काफी हंगामा हुआ. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई और लाठी के बल पर स्थिति को संभाला. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग दो मरीजों को देर रात अस्पताल पहुंचे थे. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे. इस दौरान कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गई. साथ ही अस्पताल में तोड़-फोड़ करने की कोशिश की गई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की घटना पर विधायक और अस्पताल के सुपरिटेंडेंट का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

परिजनों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

इधर, जानकारी मिलने पर पुलिस फौरन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गई. पुलिस कर्मियों ने पहले हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन परिजन कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. इस दौरान बात बढ़ गई और पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. पुलिस कर्मियों ने परिजनों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी.

डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

इधर, परिजनों के अनुसार सड़क दुर्घटना में राहुल यादव और कामेश्वर यादव गंभीर से घायल हो गए थे. दोनों को आनन-फानन में बुधवार की देर रात शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद मरीजों का ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने समय पर इलाज नहीं किया. इस कारण दोनों की मौत हो गई.

विधायक ने अस्पताल पहुंच ली जानकारी

वहीं, अस्पताल में हंगामा और परिजनों को लाठियों से पीटने की सूचना मिलते ही गुरुवार को हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद अस्पताल पहुंचे और मेडिकल कॉलेक के सुपरिटेंडेंट से पूरी जानकारी ली. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चिकित्सकों पर लगे लापरवाही के आरोप को गलत बताया है.

Sheikh Bhikhari Medical College
मामले की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे विधायक प्रदीप प्रसाद. (फोटो-ईटीवी भारत)

अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने दी जानकारी

वहीं इस संबंध में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. अनुकरण पूर्ति ने कहा कि बुधवार देर रात की घटना है. पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी. मरीज के परिजन अस्पताल में काफी हंगामा कर रहे थे. अंततः पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

अस्पताल की हालत देख भड़के विधायक, कहा- नहीं चेते तो मेरे पास दूसरा उपाय भी, कैमरे के सामने नहीं बता सकता - SHEIKH BHIKHARI MEDICAL COLLEGE

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नहीं लग पा रहा बीसीजी का टीका, सिरिंज खत्म होने से बढ़ी समस्या - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चा बदलने का मामला, डीएनए टेस्ट की बात पर शांत हुए परिजन - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार - Doctor Assaulted In Hazaribag - DOCTOR ASSAULTED IN HAZARIBAG

हजारीबागः शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार की देर रात काफी हंगामा हुआ. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई और लाठी के बल पर स्थिति को संभाला. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग दो मरीजों को देर रात अस्पताल पहुंचे थे. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे. इस दौरान कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गई. साथ ही अस्पताल में तोड़-फोड़ करने की कोशिश की गई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की घटना पर विधायक और अस्पताल के सुपरिटेंडेंट का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

परिजनों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

इधर, जानकारी मिलने पर पुलिस फौरन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गई. पुलिस कर्मियों ने पहले हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन परिजन कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. इस दौरान बात बढ़ गई और पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. पुलिस कर्मियों ने परिजनों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी.

डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

इधर, परिजनों के अनुसार सड़क दुर्घटना में राहुल यादव और कामेश्वर यादव गंभीर से घायल हो गए थे. दोनों को आनन-फानन में बुधवार की देर रात शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद मरीजों का ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने समय पर इलाज नहीं किया. इस कारण दोनों की मौत हो गई.

विधायक ने अस्पताल पहुंच ली जानकारी

वहीं, अस्पताल में हंगामा और परिजनों को लाठियों से पीटने की सूचना मिलते ही गुरुवार को हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद अस्पताल पहुंचे और मेडिकल कॉलेक के सुपरिटेंडेंट से पूरी जानकारी ली. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चिकित्सकों पर लगे लापरवाही के आरोप को गलत बताया है.

Sheikh Bhikhari Medical College
मामले की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे विधायक प्रदीप प्रसाद. (फोटो-ईटीवी भारत)

अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने दी जानकारी

वहीं इस संबंध में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. अनुकरण पूर्ति ने कहा कि बुधवार देर रात की घटना है. पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी. मरीज के परिजन अस्पताल में काफी हंगामा कर रहे थे. अंततः पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

अस्पताल की हालत देख भड़के विधायक, कहा- नहीं चेते तो मेरे पास दूसरा उपाय भी, कैमरे के सामने नहीं बता सकता - SHEIKH BHIKHARI MEDICAL COLLEGE

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नहीं लग पा रहा बीसीजी का टीका, सिरिंज खत्म होने से बढ़ी समस्या - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चा बदलने का मामला, डीएनए टेस्ट की बात पर शांत हुए परिजन - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार - Doctor Assaulted In Hazaribag - DOCTOR ASSAULTED IN HAZARIBAG

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.