भोपाल (बृजेंद्र पटेरिया): परिवहन विभाग में आरक्षक रहे सौरभ शर्मा की काली कमाई के किरदारों को लोकायुक्त और ईडी तलाश रही है. ईडी की जांच में लगातार नए तथ्य सामने आ रहे हैं. जांच में पता चला है कि सौरभ शर्मा ने अपने पार्टनर, मां, पत्नी, साला, जीजा के नाम बेहिसाब प्रॉपर्टी खरीदी हैं. अब एक और एक और नाम सामने आ रहा है. ये नया नाम पत्नी दिव्या तिवारी की मां यानी सौरभ शर्मा की सास. उन्होंने भोपाल में एक ही साल में अलग-अलग स्थानों पर कई प्रॉपर्टी खरीदी हैं. इन प्रॉपर्टी के दस्तावेज ईटीवी भारत के पास मौजूद हैं. बृजेंद्र पटेरिया की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में देखें प्रॉपर्टी की पूरी लिस्ट.
सास के नाम 8 महीने में खरीदी 2.82 करोड़ की प्रॉपर्टी
आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की काली कमाई से पत्नी दिव्या तिवारी, साले शुभम तिवारी और जीजा रोहित तिवारी ने भोपाल सहित कई शहरों में प्रॉपर्टी खरीदी. अब दिव्या तिवारी की मां यानी सौरभ शर्मा की सास का नाम भी शामिल हो गया है. सौरभ की सास रेखा तिवारी के नाम से भी भोपाल में कई प्रॉपर्टी खरीदी गईं. बता दें कि सौरभ शर्मा की मां ने 2023 में सिर्फ 5 दिन में ही करीब 1 करोड़ 68 लाख की प्रॉपर्टी खरीदी. एक अन्य प्रॉपर्टी सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या तिवारी ने मां के साथ मिलकर खरीदी. जबकि इसके पहले बेटी ने मां को सवा एकड़ भूमि दान में दी.
काली कमाई से कहां-कहां खरीदी प्रॉपर्टी
- 25 मार्च 2023 को रेखा तिवारी ने भोपाल के कुशलपुरा, तहसील हुजूर में कृषि भूमि खरीदी. इसका कुल रकबा 0.400 हेक्टेयर यानी करीब एक एकड़ भूमि. इसका सौदा 20 लाख रुपए में हुआ था.
- 29 मार्च 2023 को रेखा तिवारी ने भोपाल के ग्राम सेवनिया गौंड, तहसील हुजूर में कृषि भूमि खरीदी. इसका कुल रकबा 0.3927 हेक्टेयर यानी करीब एक एकड़ भूमि. इस भूमि का सौदा 70 लाख 21 हजार रुपए में हुआ.
- 29 मार्च 2023 को रेखा तिवारी ने भोपाल के कुशलपुरा तहसील हुजूर में कृषि भूमि खरीदी. इसका कुल रकबा 1.22 हेक्टेयर यानी 3 एकड से ज्यादा भूमि. इसका सौदा 72 लाख रुपए में हुआ था.
- 13 अक्टूबर 2023 को सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी ने मां रेखा तिवारी के साथ मिलकर भैरोपुरा गांव तहसील हुजूर में 1 करोड़ 20 लाख रुपए कीमत में कृषि भूमि खरीदी.
- सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी द्वारा 1 अप्रेल 2022 को मुंगालिया कोट में खरीदी गई 1.012 हेक्टेयर भूमि में से 0.506 हेक्टयर भूमि मां रेखा तिवारी को दान कर दी थी.
- भोपाल से जबलपुर ग्वालियर तक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर पहुंची ED, दस्तावेज लगे हाथ
- सौरभ शर्मा के ग्वालियर स्थित घर में ED की रेड, साथ में दिखे नकाबपोश युवक और युवती
जांच में अभी तक इतनी प्रॉपर्टी का खुलासा
लोकायुक्त और ईडी की कार्रवाई में सौरभ शर्मा की संपत्तियों का खुलासा हो चुका है. अरेरा कॉलोनी में ई-7/78 को एक साल पहले खरीदा गया था. इसमें सौरभ रह रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मकान रोहित तिवारी ने खरीदा था. ई-7/71, अरेरा कॉलोनी यह मकान सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा द्वारा इसी साल मार्च माह में खरीदा गया. ई-8/98, रेलवे कॉलोनी सौरभ के करीबी शरद जायसवाल का मकान. ई-7/657, अरेरा कॉलोनी, इसे जयपुरिया स्कूल का ऑफिस बनाया गया. इसमें सौरभ का दोस्त किराए से रहता था. इसके अलावा जांच एजेंसियों को ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और देवास में भी प्रॉपर्टी का पता चला है.