मुंबई: शाहिद कपूर ने नए साल पर अपने फैंस को अपनी आगामी फिल्म देवा के एक नए पोस्टर के रूप में तोहफा दिया. इसके साथ ही उन्होंने इसकी रिलीज डेट का एलान भी कर दिया. शाहिद ने पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम फीड पर शेयर किया. पोस्टर में शाहिद कपूर रॉ, एंग्री यंग मैन और खतरनाक लग रहे हैं. सिगरेट पीते हुए शाहिद कपूर का लुक आपको कबीर सिंह और उड़ता पंजाब में उनके किरदार की याद दिला देगा.
नए पोस्टर में अमिताब बच्चन की झलक
शाहिद कपूर ने देवा का नया पोस्टर रिलीज कर फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है. पोस्टर में अमिताभ बच्चन की झलक देखकर भी फैंस काफी खुश हो गए. यश चोपड़ा की दीवार से अमिताभ बच्चन का शानदार पोज पोस्टर में सबका ध्यान खींच रहा है. इसने दर्शकों के बीच और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. पोस्टर से सबको लग रहा है कि क्या अमिताभ बच्चन का कोई खास रोल होगा फिल्म में.
फिल्म की रिलीज डेट आई सामने
पोस्टर शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, 'लॉक एन लोड, आपसे 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं. पोस्टर पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया. एक ने लिखा, 'इस पोस्टर ने मुझे हिलाकर रख दिया है! अगर यह पहली झलक है तो मैं फिल्म का इंतजार नहीं कर सकता'. एक ने लिखा, 'बाप रे, ले भारी'. एक ने कमेंट किया, 'हर बार जब शाहिद कोई पोस्टर रिलीज करते हैं तो मेरा दिल तेजी से धड़कने लगता है, देवा के लिए इंतजार नहीं कर सकता'.
जी स्टूडियोज की देवा में शाहिद कपूर एक खतरनाक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. वहीं पूजा हेगड़े एक जर्नलिस्ट के रोल में हैं. फिल्म में कुब्रा सैत और पावेल गुलाटी खास रोल में हैं. रोशन एंड्रयूज की देवा को पहले 14 फरवरी 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. पिछले साल, शाहिद कपूर ने बताया था कि देवा में उनका रोल डार्क और खतरनाक होगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर पिछली बार कृति सेनन के साथ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. अब वे देवा में नजर आने वाले हैं.